Print this page

ये डॉग खास अंदाज में करता है भविष्यवाणी, बताता है कैसा गुजरेगा आपका दिन..

  • Ad Content 1

/शौर्यपथ/

नूडल' नाम का एक पालतू डॉग इंटरनेट पर सनसनी बन गया है. अमेरिका में रहने वाले जोनथन ग्रेजिआनो का ये डॉग भविष्यवाणी करता है. 13 साल का पग ब्रीड का 'नूडल' लोगों को बताता है कि उनका दिन कैसा होगा. नूडल इंस्टाग्राम के साथ-साथ टिकटॉक पर भी काफी फेमस है.

इस तरह करता है 
जोनथन ग्रेजिआनो ने बताया कि Noodle का भविष्यवाणी का तरीका बिल्कुल अलग है. यदि वो उठने के बाद फिर से लेट जाता है तो इसका मतलब वो दिन ‘नो बोन्स डे’होगा. मतलब उस दिन लोगों को काफी सावधानी से काम करने की जरूरत है. उन्हें किसी से झगड़े में नहीं पड़ना है और अपने काम से काम रखना है. जोनथन ने इसके वीडियो बनाकर भी पोस्ट किए हैं.

वहीं, अगर नूडल सोकर उठने के बाद बैठा रहता है या उठकर चलने लगता है तो उसका मतलब वो ‘बोन्स डे’ (Bones Day) होगा. जिसका मतलब कि उस दिन आपके फंसे हुए काम पूरे होंगे. सुकून से दिन बीतेगा और जो काम आप चाहेंगे उसे बिना किसी परेशानी के पूरा कर पाएंगे. यूं तो ये भविष्यवाणी जोनथन द्वारा ही इजाद की गई है मगर सोशल मीडिया नूडल स्टार बन गया है.

कई लोग रोज नूडल की इस भविष्यवाणी को फॉलो करते हैं और जब ये भविष्यवाणी सही साबित होती है तो वे दंग रह जाते हैं. जोनथन को हजारों लोग फॉलो करते हैं और हर दिन नूडल से जुड़ा वीडियो शेयर करते हैं. कुछ लोगों का कहना है कि उन्होंने नूडल द्वारा की गई भविष्यवाणी उनके लिए बिल्कुल सही साबित हुई. उसके बाद से वो हर सुबह नूडल को फॉलो करते आ रहे हैं. 

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ