Print this page

'सीता और गीता' और 'शोले' के एक्टर मुश्ताक मर्चेंट का निधन, लंबे समय से डायबिटीज की बीमारी से पीड़ित थे

  • Ad Content 1

बॉलीवुड /शौर्यपथ/

दिग्गज एक्टर और कॉमेडियन मुश्ताक मर्चेंट का सोमवार (27 दिसंबर) को 67 साल की उम्र में निधन हो गया है। मुश्ताक ने मुंबई के होली फैमिली हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली। वे लंबे समय से डायबिटीज की बीमारी से पीड़ित थे। मुश्ताक की फैमिली ने उनके निधन की खबर को कंफर्म किया है।

मुश्ताक ने 'शोले' में भी किया था काम

मुश्ताक मर्चेंट ने 'हाथ की सफाई', 'जवानी दीवानी', 'सीता और गीता', 'जवानी दीवानी', 'फिफ्टी फिफ्टी', 'सागर', 'नसीब वाला', 'प्यार हुआ चोरी चोरी', 'बलवान', 'हमशक्ल' जैसी कई फिल्मों में अभिनय किया था। उन्होंने 1975 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'शोले' में भी काम किया था। लेकिन, फिल्म की लंबाई के कारण उनकी भूमिका वाले सीन काट दिए गए थे।

मर्चेंट ने 'शोले' में ट्रेन ड्राइवर की भूमिका निभाई थी, जिसकी बाइक जय (अमिताभ) और वीरू (धर्मेंद्र) ने फिल्म के गाने 'ये दोस्ती' के दौरान चोरी की थी।


16 साल पहले छोड़ दी थी एक्टिंग

बता दें कि एक्टर और कॉमेडियन होने के अलावा मुश्ताक राइटर भी थे। उन्होंने 'प्यार का साया' का स्क्रिन-प्ले और 'सपने सजन के' फिल्म के डायलॉग लिखे थे। मुश्ताक ने लगभग 16 साल पहले एक्टिंग छोड़ दी थी। एक्टिंग छोड़ने के बाद वे सूफी बन गए थे और खुद को धार्मिक गतिविधियों में व्यस्त रखते थे

Rate this item
(0 votes)
PANKAJ CHANDRAKAR