अन्य खबर /शौर्यपथ/
'महाभारत' के भीम यानि प्रवीण कुमार सोबती को आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वो बहुत मुश्किल से अपना गुजारा कर पा रहे हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, "मैं 76 साल का हूं और घर पर ही रहता हूं। आजकल तबियत ठीक नहीं रहती है। मेरी पत्नी वीना मेरी देखभाल करती है। एक वक्त था जब भीम को सब जानते थे, लेकिन अब सभी ने भुला दिया है।" बता दें प्रवीण ने फिल्मों और टीवी सीरियल में तो काम किया ही है, साथ ही वो एक खिलाड़ी भी रह चुके हैं। उन्होंने एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स और ओलंपिक में हिस्सा लिया है। ऐसे में प्रवीण ने खेलों में अपने योगदान को देखते हुए सरकार से पेंशन की मांग की है, जिससे उन्हें अपना जीवन गुजारने में आसानी हो। हालांकि उन्हें बीएसएफ से पेंशन मिल रही है, लेकिन यह उनके हर दिन के खर्चों के लिए काफी नहीं है।