सेहत टिप्स /शौर्यपथ / बदलती लाइफस्टाइल और खानपान का असर सीधे तौर पर सेहत पर पड़ रहा है. सबसे ज्यादा हार्ट अटैक के मामले सामने आ रहे हैं. ये जानलेवा भी साबित हो रहा है. इसके साथ ही कोलेस्ट्रॉल लेवल का बढ़ना या कम हो जाना, शुगर, डायबिटीज जैसी बीमारियां भी लोगों को अपना शिकार बना रही हैं. हाल ही में हुई एक रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खास ग्रुप वाले लोगों को दिल से जुड़ी बीमारियां होने के साथ-साथ हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा होती है. अगर आप भी इसी ब्लड ग्रुप में आते हैं हो जाएं सावधान.
1) ABO सिस्टम का इस्तेमाल
हेल्थ रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्लड ग्रुप की सही जानकारी होने पर दिल की जुड़ी बीमारियों की संभावना के बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है. इस जानकारी को पाने के लिए ABO सिस्टम या प्रणाली का इस्तेमाल किया जाता है. इसमें एंटीजन की मौजूदगी या गैर- मौजूदगी के हिसाब से खून को अलग अलग फैक्टर में बांटा जाता है. इस प्रणाली को साल 1901 में ऑस्टेलिया के इम्यूनोलॉजिस्ट कॉर्ल लैंडस्टीनर ने चलाया था.
2) पॉजिटिव और निगेटिव इफेक्ट
हमारे शरीर की रेड ब्लड सेल्स यानी कि रेड ब्लड सेल्स ही प्रोटीन को लेने या फिर न लेने का काम करती हैं और इस हिसाब से ही उनके पॉजिटिव या निगेटिव इफेक्ट का पता चलता है. अगर खून में प्रोटीन मौजूद है तो इसका मतलब है कि इंसान आरएच पॉजिटिव है और अगर प्रोटीन मौजूद नहीं है तो इसका मतलब है वो आरएच निगेटिव है. ओ (O) ब्लड ग्रुप वाले लोग सभी को अपना खून दे सकते हैं और AB ग्रुप वाले लोगों को किसी भी इंसान का खून दिया जा सकता है.
3) ब्लड ग्रुप के हिसाब से बीमारी का खतरा
साल 2020 में अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन जर्नल में पब्लिश के एक रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक, ए और बी ब्लड ग्रुप वाले लोगों में थ्रोम्बोम्बोलिक की समस्या होने का सबसे ज्यादा खतरा होता है और वहीं ओ ब्लड ग्रुप वाले लोगों को समय के साथ हाई ब्लड प्रेशर की समस्या होने का खतरा होता है. दिल और ब्लड ग्रुप के बारे में की गई इस रिसर्च की रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि A ब्लड ग्रुप वाले लोगों में एथेरोस्क्लेरोसिस, हाइपरलिपिडिमिया, और हार्ट फेल होने का खतरा O ब्लड ग्रुप वाले लोगों के मुकाबले ज्यादा होता है. हालांकि, B ब्लड ग्रुप वाले लोगों को हार्ट अटैक आने का खतरा सबसे ज्यादा बताया गया है.