Print this page

दुर्ग : उर्स पाक में होगा कव्वाली का जंगी मुकाबला

  • Ad Content 1

   दुर्ग / शौर्यपथ / दुर्ग -  सालाना उर्स - पाक कमेटी के बैनर तले दुर्ग शहर में स्थित छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध दरगाह हजरत बाबा से0 अब्दुर्रहमान शाह काबूली २०अ०पुराना बस स्टैण्ड की बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री प्रकाश देशलहरा ने कहा कि इस वर्ष उसे पाक में अन्तराष्ट्रीय व राष्ट्रीय कव्वालों को आमंत्रित किया गया हैजिसके बीच कव्वालो का जंगी मुकाबला होगायह उसे पाक आपसी प्रेम भाईचारगी का संदेश देता हैइसलिए सन् 1998 से पाक कार्यक्रम को "एकता उत्सव" के रूप में शहर की शालीन परम्परानुसार मनाते चले आ रहे है. श्री रऊफ कुरैशी जनरल सेक्रेटरी सालाना उर्स पाक कमेटी ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 24 मई 2023 को बाद नमाज असर (सध्या 5 बजे दरगाह शरीफ में परचम कुसाई व सलातो सलाम का नजराना पेश किया जावेगा रात्रि बाद नमाज ईशा खादिम-ए-आस्ताना जनाब अरमान अली शाह के निवास जामा मस्जिद के पास से शाही सदल निकल कर शहर का गस्त करता हुआअस्तान-ए-आलिया पहुंचेगा । दिनांक 25 मई 2023 को सलीम साबरी कपासन कव्वाल एण्ड पाटी रेडियोटी.वी. सिंगर कपासन सरीफ राजस्थान का मुकाबला राजा फाजिल साबरी कव्वाल एण्ड पार्टी रेडियो एण्ड टी.वी. सिंगर दिल्ली, 26 मई 2023 को अर्न्तराष्ट्रीय स्तर के प्रख्यात कव्वाल अजीम नाजा कव्वाल एण्ड पार्टी (गंजल सिंगर) मुंबई का मुकाला ख्यातनाम कव्वाल चांद कादरी चिश्ती एण्ड पार्टी रेडिया एवं टी.वी. सिंगर दिल्ली, 27 मई को हिन्दुस्तान के मशहूर व मारूफ नवजवान कव्वाल रईस अनीस साबरी कव्वाल एण्ड पार्टी रेडियो एवं टी.वी. सिंगर दिल्ली का मुकाबला अन्तराष्ट्रीय स्तर के फनकार जुनैद सुल्तानी कव्वाल एण्ड पार्टी बदायु से होगा । 28 मई को सुबह 8 बजे काबुली खानकाह में कुलशरीफ की फातेहा होगीउन्होंने कार्यक्रकम को सफल बनाने हेतु आम जनता से तनमनधन से सहयोग की अपील की । बैठक में लक्ष्मण प्रसाद सिन्हाहाजी इस्राईल बेग शादसै० रज्जन अली अध्यक्षदरगाह प्रबंध समितिअमजद अली शेख अब्बासअजय शर्माअहमद खान (मुन्ना) रजा खोखरहुसैन खोखरशेख असलमआलोक नारंगशेख अलीकसै० हैदर अलीअबरार पुंवारपाशी अली. जाकीर अली (आरबीएस) असलम नव्यानीडॉ० अशफाक मिर्जाअय्यूब पुवारमो. असलममोहसीन हाशमीअफयर कुरैशीमारूफ आलममो० सादिकअजहर कुरैशीसरूईरानीमो० फारूक खानइकराम कुरैशीअमजद खानशेख युनूससोनू मुन्नामो० अय्यूब इत्यादि उपस्थित थे । यह जानकारी मो० युनूस पटेल सचिव सालाना उर्स पाक कमेटी ने दी ।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ