दुर्ग / शौर्यपथ / दुर्ग - सालाना उर्स - पाक कमेटी के बैनर तले दुर्ग शहर में स्थित छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध दरगाह हजरत बाबा से0 अब्दुर्रहमान शाह काबूली २०अ०पुराना बस स्टैण्ड की बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री प्रकाश देशलहरा ने कहा कि इस वर्ष उसे पाक में अन्तराष्ट्रीय व राष्ट्रीय कव्वालों को आमंत्रित किया गया है, जिसके बीच कव्वालो का जंगी मुकाबला होगा, यह उसे पाक आपसी प्रेम भाईचारगी का संदेश देता है, इसलिए सन् 1998 से पाक कार्यक्रम को "एकता उत्सव" के रूप में शहर की शालीन परम्परानुसार मनाते चले आ रहे है. श्री रऊफ कुरैशी जनरल सेक्रेटरी सालाना उर्स पाक कमेटी ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 24 मई 2023 को बाद नमाज असर (सध्या 5 बजे दरगाह शरीफ में परचम कुसाई व सलातो सलाम का नजराना पेश किया जावेगा रात्रि बाद नमाज ईशा खादिम-ए-आस्ताना जनाब अरमान अली शाह के निवास जामा मस्जिद के पास से शाही सदल निकल कर शहर का गस्त करता हुआ, अस्तान-ए-आलिया पहुंचेगा । दिनांक 25 मई 2023 को सलीम साबरी कपासन कव्वाल एण्ड पाटी रेडियो, टी.वी. सिंगर कपासन सरीफ राजस्थान का मुकाबला राजा फाजिल साबरी कव्वाल एण्ड पार्टी रेडियो एण्ड टी.वी. सिंगर दिल्ली, 26 मई 2023 को अर्न्तराष्ट्रीय स्तर के प्रख्यात कव्वाल अजीम नाजा कव्वाल एण्ड पार्टी (गंजल सिंगर) मुंबई का मुकाला ख्यातनाम कव्वाल चांद कादरी चिश्ती एण्ड पार्टी रेडिया एवं टी.वी. सिंगर दिल्ली, 27 मई को हिन्दुस्तान के मशहूर व मारूफ नवजवान कव्वाल रईस अनीस साबरी कव्वाल एण्ड पार्टी रेडियो एवं टी.वी. सिंगर दिल्ली का मुकाबला अन्तराष्ट्रीय स्तर के फनकार जुनैद सुल्तानी कव्वाल एण्ड पार्टी बदायु से होगा । 28 मई को सुबह 8 बजे काबुली खानकाह में कुलशरीफ की फातेहा होगी, उन्होंने कार्यक्रकम को सफल बनाने हेतु आम जनता से तन, मन, धन से सहयोग की अपील की । बैठक में लक्ष्मण प्रसाद सिन्हा, हाजी इस्राईल बेग शाद, सै० रज्जन अली अध्यक्ष, दरगाह प्रबंध समिति, अमजद अली शेख अब्बास, अजय शर्मा, अहमद खान (मुन्ना) रजा खोखर, हुसैन खोखर, शेख असलम, आलोक नारंग, शेख अलीक, सै० हैदर अली, अबरार पुंवार, पाशी अली. जाकीर अली (आरबीएस) असलम नव्यानी, डॉ० अशफाक मिर्जा, अय्यूब पुवार, मो. असलम, मोहसीन हाशमी, अफयर कुरैशी, मारूफ आलम, मो० सादिक, अजहर कुरैशी, सरूईरानी, मो० फारूक खान, इकराम कुरैशी, अमजद खान, शेख युनूस, सोनू मुन्ना, मो० अय्यूब इत्यादि उपस्थित थे । यह जानकारी मो० युनूस पटेल सचिव सालाना उर्स पाक कमेटी ने दी ।