शौर्यपथ / किसी भी रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए व्यवहार प्रमुख आधार होता है। कद-काठी या रंग-रूप का ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ता। लेकिन एक हालिया अध्ययन की मानें तो थोड़ी मोटी काया वाले पुरुष बेहतर पिता साबित होते हैं। उन्हें बेहतर अभिभावकीय क्षमता वाला आंका जाता है।
शोधकर्ताओं के मुताबिक अभिभावक के तौर ऐसे पुरुष बच्चों से दुबली कद-काठी वाले पिताओं की तुलना में बेहतर रूप से पेश आते हैं। वहीं अध्ययन में गठीले बदन वाले पिताओं की अभिभावकीय क्षमताओं को नकारात्मक तौर पर आंका गया। द टाइम्स में प्रकाशित इस अध्ययन के मुताबिक लोग पुरुषों की अभिभावकीय क्षमताओं का आकलन उनके शरीर के अनुसार करते हैं।
प्रतिभागियों को दिखाई तस्वीरें -
-अध्ययन में शामिल 800 से अधिक प्रतिभागियों को दुबले, सामान्य, थोड़े मोटे और अधिक वजन वाले पुरुषों की तस्वीरें दिखाई गईं। फिर उनसे इसके आधार पर बेहतर पिता की छवि के बारे में पूछा गया। दुबली काया वाले पुरुषों को लेकर प्रतिभागियों ने उनके अभिभावक वाले गुणों को नकारात्मक आंका। वहीं, थोड़े ज्यादा वजन वाले पिताओं को बेहतर पिता माना।
बच्चों पर विचार नहीं थोपते-
यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न मिसिसिपी के शोधकर्ताओं ने बताया कि ज्यादा वजन वाले पिताओं को लेकर हम मानते हैं कि वह बच्चों पर जल्दी अपने विचार नहीं थोपते हैं। इसलिए बच्चों से उनके रिश्ते कीफी मजबू होते हैं। लोग अक्सर इसकी मिसालें भी दिया करते हैं। हालांकि, अध्ययन में यह भी कहा गया कि बहुत अधिक वजन होना भी ठीक नहीं। इससे भी पिता के तौर पर नकारात्मक छवि ही बनती है।