Print this page

दही में बस ये चीजें मिलाकर लगानी है बालों में, स्पा से बेहतर मिलेंगे नतीजे

  • Ad Content 1

    ब्यूटी टिप्स /शौर्यपथ /कभी धूप, कभी बरसात, कभी धूल की मार से बाल का हाल अगर बेहाल हो चुका है तो उन्हें एक्स्ट्रा केयर की जरूरत है. इस एक्स्ट्रा केयर की खातिर लोग कभी स्पा करवाते हैं तो कभी कंडीशनिंग  का सहारा लेते हैं या दूसरे महंगे ट्रीटमेंट  लेते हैं. जबकि घर में रखा दही ही बालों को मजबूत बना सकता है और बालों की दूसरी समस्याओं से मुक्ति दिलवा सकता है. बस आपको दही में आपको ये चीजें मिलानी होंगी. जिसके बाद दही बालों के लिए फायदेमंद बन जाएगा.
बालों के लिए दही का ऐसे करें इस्तेमाल
दही और नीम
      नीम की पत्तियों को अच्छे से पीसकर उनका पेस्ट तैयार कर लीजिए. इस पेस्ट को दही में मिक्स करें और बालों में लगा लीजिए. हफ्ते में दो से तीन बार इस पेस्ट का उपयोग किया जा सकता है. आधे घंटे इसे लगाए रखने के बाद वॉश कर लीजिए. इससे रूसी और खुजली दोनों ठीक होंगी.
दही और शहद
         इस कॉम्बिनेशन का मतलब है बालों को भरपूर हाईड्रेशन. आप एक कटोरी दही में एक चम्मच शहद मिलाइए. दोनों को अच्छे से मिक्स कर बालों में लगाइए. करीब बीस मिनट इंतजार करें फिर सिर धो लीजिए. बाल सॉफ्ट और शाइनी बन जाएंगे.
दही और एलोवेरा
   एलोवेरा के पत्ते को बीच से काटेंगे तो आपको नैचुरल जेल मिलेगा. इस जैल को आप अच्छे से दही में मिक्स कर लीजिए. आधे घंटे बाद सिर धो लीजिए. बालों की ड्राईनेस दूर होंगी और बाल उलझेंगे भी नहीं.
दही और मेथी दाना
  दही को मेथी दाने के साथ लगाना है तो एक रात पहले मेथी दाना पानी में भिगोकर रख दीजिए. सुबह मेथी दाना पीसकर दही में मिक्स कर लीजिए. इस पेस्ट को सिर पर लगाएं और कुछ देर बाद बाल धो लें.
दही और करी पत्ता
   करी पत्ते का पेस्ट दही में मिलाकर बालों में लगा लीजिए फिर सिर धो लीजिए अच्छे से.

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ