Print this page

2023 में इन 11 शुभ मुहूर्त में आप नवंबर और दिसंबर में कर सकते हैं शादी, जानें इन 2 महीनों में कितने हैं लग्न

   ज्योतिष शास्त्र /शौर्यपथ / किसी भी शादी में, खासतौर से हिन्दू धर्म में विवाह की तारीख तय करते समय लोग विशेष रुप से शुभ मुहूर्त जरूर देखते हैं. शुभ दिन पर और शुभ मुहूर्त में हुए विवाह का जोड़े पर पॉजेटिव प्रभाव पड़ता है. पूरे साल में मई-जून-जुलाई और नवंबर-दिसंबर के समय ही सबसे ज्यादा लग्न मुहूर्त होते हैं और इन्हें ही शुभ माना जाता है. 2023 खत्म होने में बस कुछ ही दिन और बच रहे हैं. ऐसे में अगर आप शादी के लिए किसी शुभ तिथि की तलाश कर रहें थे तो जरा ठहरिए, यहां हम आपको नवंबर-दिसंबर 2023 के कुछ लग्न तिथि के बारे में बताने जा रहे हैं.
अंतिम 2 महीनों में हैं इतने शुभ मुहूर्त
     ज्योतिष की माने तो 2023 में नवंबर और दिसंबर महीने में कुल 11 शुभ विवाह लग्न बन रहे हैं. 23 नवंबर से शादी-विवाह के लग्न शुरू होंगे और 15 दिसंबर को अंतिम लग्न के साथ खत्म होंगे. नवंबर 2023 में 3 शुभ दिन हैं, जबकि दिसंबर 2023 में 8 लग्न हैं. इसके बाद लोगों को अगले वर्ष तक का इंतजार करना पड़ सकता है. बता दें कि 30 जून से चातुर्मास लगने के कारण सभी मांगलिक कार्यों पर रोक लगा हुआ था.
  नवंबर और दिसंबर 2023 शुभ विवाह मुहूर्त
नवंबर 2023 में विवाह की तिथियां
24 नवंबर 2023
27 नवंबर 2023
29 नवंबर 2023
दिसंबर 2023 में विवाह की तिथियां
3 दिसंबर 2023
4 दिसंबर 2023
7 दिसंबर 2023
8 दिसंबर 2023
10 दिसंबर 2023
13 दिसंबर 2023
14 दिसंबर 2023
15 दिसंबर 2023

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ