Print this page

रसोई में रखी इन चीजों से कर सकती हैं अपने फेस को ब्लीच, पार्लर में पैसे खर्च करने की नहीं पड़ेगी जरूरत

  • Ad Content 1

ब्यूटी टिप्स /शौर्यपथ /स्किन को टाइट , चमकदार और बेदाग रखने के लिए लोग फेशियल, ब्लीच, क्लीनअप, मसाज जैसे ट्रीटमेंट लेते हैं. ब्लीच, जिनके फेस पर बहुत ज्यादा बाल होते हैं वो लोग ये ट्रीटमेंट कराते हैं. इससे चेहरे पर निखार आता है. लेकिन आप चाहें तो घर पर भी यह कर सकती हैं.आपके किचन में कई ऐसी चीजें होती हैं जिससे आप अपने फेस को निखार सकती हैं. इस आर्टिकल में हम आपको उन्हीं के बारे में बताने वाले हैं.
घर पर कैसे करें ब्लीच
बेसन
बेसन में ब्लीचिंग प्रोपर्टीज होती हैं, साथ ही इसमें नेचुरल एक्सफोलिएटर भी होता है. आप हफ्ते में एकबार त्वचा पर बेसन अप्लाई कर सकती हैं. इससे निखार भी आता है और डेड स्किन भी रिमूव हो जाती है.
बेसन से ब्लीच बनाने के लिए आपको 1 छोटा चम्मच बेसन, 1 छोटा चम्मच दही और डेढ़ चम्मच गुलाब जल चाहिए.
अब आप इन सारी सामग्रियों को एक बाउल में मिक्स कर लीजिए. फिर इस पेस्ट को फेस पर अप्लाई करिए 15 मिनट के लिए. फिर पानी से चेहरे को साफ कर लीजिए. अगर आपके फेस पर दाग धब्बे हैं तो उबटन से साफ हो जाएंगे.
यह फेस मास्क उन लोगों को नहीं अप्लाई करना चाहिए जिनके फेस पर बड़े ओपन पोर्स हैं. वहीं, फेस पर अगर पिंपल है तो आपको बिल्कुल इसको अप्लाई नहीं करना है.
हल्दी
हल्दी से भी आप फेस को ब्लीच कर सकती हैं. इससे ब्लीच तैयार करने के लिए आप 1 छोटा चम्‍मच दूध और 1 चुटकी हल्‍दी चाहिए. इन सारी चीजों को एक साथ मिक्स कर लीजिए, फिर कॉटन बॉल्स की मदद से फेस पर अप्लाई करिए.
5 से 10 मिनट लगाकर रखिए फिर चेहरे को साफ पानी से धो लीजिए. लेकिन जिन लोगों की स्किन ऑयली है उन्हें दूध की बजाय दही हल्दी में मिक्स करके लगाना चाहिए.

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ