ब्यूटी टिप्स /शौर्यपथ /गर्मियों आ गई हैं. ऐसे में सन बर्न, एक्ने और पिंपल से जुड़ी परेशानियां शुरू हो जाएंगी. इसके लिए आपको पहले से सावधानी बरतनी पड़ेगी, तभी स्किन चमकदार और बेदाग बनी रह सकती है. हम यहां आपको कुछ ऐसे फेस पैक के बारे में बताने वाले हैं, जो आपको गर्मियों में सप्ताह में एक बार जरूर अप्लाई करना चाहिए. इससे आपकी स्किन का ग्लो बना रहेगा.
गर्मियों के फेस पैक
चावल फेस पैक -
चावल के आटे को मिक्सी में अच्छे से पीस लीजिए. फिर इसमें टमाटर का जूसऔर जैतून का तेल मिक्स करके पैक तैयार कर लीजिए. अगर आपकी स्किन ड्राई है तभी तेल मिलाइए. फिर आप इसे 15 मिनट के लिए लगाकर रखिए. इससे चेहरा ग्लोइंग और टाइट होगा.
संतरा फेस पैक -
संतरे के छिलके में, दाल और हल्दी को पीस लीजिए डालकर. अब इसे मिक्सी से निकालकर एक चलनी से चाल लीजिए. फिर इसे एक बाउल में रख दीजिए. अब आप हर रोज नहाते समय लेप की तरह चेहरे पर लगा लीजिए और अच्छे से मसाज करके चेहरे को साफ कर लें. ऐसा करने से कुछ दिन में ही आपकी खोई सुंदरता वापस मिल जाएगी.
शहद फेस पैक -
आप आधा चम्मच शहद लीजिए और उसमें कॉफी पाउडर 1 बड़े चम्मच से मिक्स करिए अच्छे से. फिर चेहरे पर लगा लीजिए. आप चाहें तो इसमें नींबू रस भी मिला सकती हैं. यह ब्लीचिंग एजेंट का बेहतरीन काम करता है. इसके विटामिन सी त्वचा पर निखार लाने का काम करते हैं.