Print this page

माता-पिता की इन गलतियों की वजह से बच्चे बन जाते हैं जिद्दी, सिर्फ ये काम करना छोड़ दें, फिर बच्चा बनेगा आज्ञाकारी

  • Ad Content 1

   टिप्स ट्रिक्स /शौर्यपथ /बच्चे अपने आसपास के माहौल से बहुत से कुछ सीखते हैं. कुछ बच्चे स्वभाव से बहुत सीधे और कुछ बहुत जिद्दी किस्म के बन जाते हैं. जिद्दी बच्चों से माता पिता काफी परेशान रहते हैं और बहुत बार उनकी बेतुकी जिद्द भी पूरी करनी पड़ती है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि बच्चे जिद्दी क्यों बन जाते हैं? कई बार हम अपनी अनजानी गलतियों के कारण उन्हें जिद्दी बना सकते हैं. बच्चों की यह आदत किसी भी माता-पिता के लिए चिंताजनक हो सकती है. माता-पिता की कुछ आदतों या गलतियों के कारण बच्चे जिद्दी हो जाते हैं. इन गलतियों को सुधारकर आप अपने बच्चे की सही दिशा में काम करने और आज्ञाकारी बना सकते हैं.
माता पिता की इन गलतियों की वजह से बच्चे जिद्दी बन जाते है |
1. संयम और सीमा न होना
बच्चे के लिए संयम और सीमा की बड़ी भूमिका होती है. बिना सीमाओं के बच्चे ज्यादातर अपनी इच्छाओं को पूरा करने की कोशिश करेंगे, जो जिद्दीपने को बढ़ा सकता है. इसलिए बच्चों को सीमा में रखने की कोशिश करें.
2. क्लियरिटी की कमी
अगर आप बच्चों से बात करते समय क्लियरिटी नहीं रखते हैं, तो बच्चे अपने फैसलों को लेकर असमंजस की स्थिति में पड़ सकते हैं, जो जिद्दीता का कारण बन सकता है.
3. प्रशंसा न करना
बच्चों को सही तरीके से प्रशंसा न मिलना उन्हें असहाय या नाकारात्मक महसूस करा सकता है, जिससे वे जिद्दी बन सकते हैं. बच्चों की सही समय पर प्रशंसा करना जरूरी है.
4. स्वतंत्रता का अभाव
अगर वे हमेशा आपके निर्देशों के अनुसार चलते हैं, तो वे अपनी स्वतंत्रता का अभाव महसूस कर सकते हैं जो जिद्दीपने का कारण बन सकता है.
5. खराब एनवायरमेंट
बच्चों का वातावरण उनको प्रभावित करने वाली बड़ी चीज है. अगर घर में या स्कूल में अप्रिय वातावरण है, तो बच्चे जिद्दी हो सकते हैं.
6. उनकी बातें न सुनना
बच्चों की बातें सुनना जरूरी होता है. अगर आप उन्हें ध्यान से नहीं सुनते, तो वे अनदेखे महसूस कर सकते हैं, जिससे उनमें जिद्दी भावना पैदा हो सकती है.

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ