Print this page

'हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई, होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई' मां के जयकारे के साथ भक्तों को भेजें ये हार्दिक शुभकानाएं

  • Ad Content 1

व्रत त्यौहार /शौर्यपथ /देश भर में 9 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि की धूम मचने जा रही है. मां की आराधना के ये नौ दिन भक्तों के लिए बहुत ही खास होते हैं. इस दौरान व्रत मां की पूजा आराधना के साथ साथ कलश स्थापना  करते हैं और व्रत करते हैं. नवरात्रि   के नौ दिनों में मां के नौ रूपों की पूजा की जाती है. इस दौरान घरों में पूजा पाठ और जगराते किए जाते हैं. नवरात्रि पर मां की कृपा पाने के लिए लोग अपने परिवार, करीबियों औऱ दोस्तों को शुभकामना संदेश भेजते हैं. नवरात्रि के पावन पर्व पर लोग अपने दोस्तों, करीबियों और परिचितों को मां दुर्गा की कृपा के साथ ये शुभकामना संदेश भेजते हैं. यहां दिए गए लेटेस्ट व्हाट्सएप संदेशों के साथ साथ सोशल मीडिया के जरिए भी आप अपने करीबियों को नवरात्रि की बधाई दे सकते हैं.
नवरात्रि पर भेजिए शुभकामना संदेश और बधाई संदेश |
ॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी,
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते...
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं.
जगत पालनहार है मां
मुक्ति का धाम है मां,
हमारी भक्ति का आधार है मां
सबकी रक्षा की अवतार है मां,
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं.
नव कल्पना नव ज्योत्सना
नव शक्ति नव अराधना
नवरात्रि के पावन पर्व पर पूरी हो आपकी हर मनोकामना.
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं.
ओम सर्वमंगल मांगल्ये
शिवे सर्वार्थ साधिके,
शरण्ये त्रयम्बके गौरी
नारायणी नमोस्तुते
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं.
मां दुर्गा के 9 अवतार
आपको 9 गुणों - शक्ति, खुशी, मानवता,
शांति, ज्ञान, भक्ति, नाम,
प्रसिद्धि और स्वास्थ्य के साथ आशीर्वाद दें.
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं.
हो जाओ तैयार, मां अम्बे आने वाली है,
सजा लो दरबार मां अम्बे आने वाली हैं,
तन, मन और जीवन हो जाएगा पावन,
मां के कदमों की आहट से गूंज उठेगा आंगन नव
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं.
लक्ष्मी का हाथ हो
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो
और मां दुर्गा के आशीर्वाद से
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो.
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं.
मां दुर्गा का रूप है अति सुहावन,
इस नवरात्रि आप पर बरसे मां की कृपा,
ख़ुशियां महके आपके घर-आंगन,
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं.

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ