सेहत टिप्स /शौर्यपथ /मेथी किचन में मौजूद एक ऐसा मसाला है जिसे न सिर्फ खाने में स्वाद को बढ़ाने बल्कि सेहत को कई लाभ पहुंचाने के लिए भी जाना जाता है. सुबह खाली पेट मेथी वाला पानी पीना सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है. अगर आप सुबह चाय और कॉफी पीने की जगह खाली पेट मेथी वाला पानी पीते हैं तो शरीर को कई हैरान करने वाले लाभ मिल सकते हैं. मेथी वाले पानी का सेवन करने से वजन को कंट्रोल में रख सकते हैं. इतना ही नहीं इससे डायबिटीज को भी कंट्रोल किया जा सकता है. आपको बता दें कि मेथी में सोडियम, जिंक, फॉस्फोरस, फॉलिक एसिड, आयरन, कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटैशियम जैसे मिनरल्स और विटामिन ए, बी और सी भी पाए जाते हैं. इसके अलावा इसमें भरपूर मात्रा में फाइबर, प्रोटीन, स्टार्च, शुगर, फॉस्फोरिक एसिड जैसे न्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं, जो शरीर को कई लाभ पहुंचाने में मदद कर सकते हैं.
खाली पेट मेथी पानी पीने के फायदे-
1. मोटापा-
अगर आप वजन को कम करना चाहते हैं तो सुबह खाली पेट मेथी वाले पानी का सेवन कर सकते हैं. इस पानी के सेवन से शरीर में जमा एक्स्ट्रा चर्बी को बहाने में मदद मिल सकती है.
2. पाचन-
सुबह खाली पेट मेथी वाला पानी पीते हैं तो आप कब्ज की समस्या से भी छुटकारा पा सकते हैं. अपच की समस्या को दूर करने के लिए आप मेथी के पानी का सेवन कर सकते हैं.
3. डायबिटीज-
मेथी में भरपूर मात्रा में फाइबर्स, प्रोटीन, स्टार्च, शुगर, फॉस्फोरिक एसिड जैसे न्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं, जो डायबिटीज को कंट्रोल करने में मदद कर सकते हैं.
4. हार्टबर्न-
मेथी में एंटी इन्फ्लेंमेटरी के गुण पाए जाते हैं जो हार्टबर्न की समस्या को कम करने में मदद कर सकते हैं.