टिप्स ट्रिक्स /शौर्यपथ / सफेद रंग एक ऐसा रंग है जिसे पहनने के बाद इंसान डीसेंट दिखने लगता है. सफेद रंग के कपड़े हर किसी को पहनना पसंद होता है लेकिन अधिक देखभाल के कारण बहुत कम लोग ही सफेद रंग के कपड़े पहनना पसंद करते हैं क्योंकि सफेद कपड़े बहुत जल्दी गंदे हो जाते हैं. खास कर शर्ट, टी शर्ट और मोजे. अगर आप भी सफेद कपड़े पहनने के शौकीन हैं और हमेशा इन्हें चमकदार बनाए रखना चाहते हैं तो कुछ टिप्स और ट्रिक्स हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं. जो आपके बहुत काम के हो सकते हैं. किचन में रखे इन इंग्रीडिएंट्स से आप अपने सफेद कपड़ों की सफेदी बढ़ा सकते हैं.
किचन में रखी इन चीजों से चमकाएं अपने कपड़े
किस तरह धोएं सफेद कपड़े?
सफेद कपड़ों की सफेदी लंबे समय तक बरकरार रखने के लिए अब तक काफी मशक्कत करनी पड़ती होगी. लेकिन घर में मौजूद कुछ सामान आपके सफेद कपड़ों को सफेद बनाए रखने में मदद कर सकते हैं. ये तीन चीजों का एक पॉवरफुल मिश्रण है जो आपके कपड़ों को पहले से ज्यादा सफेद रखने में सहायक होगा.
पहला स्टेप : सबसे पहले कोई भी सफेद कपड़ा लें और उसे पूरी तरह से गर्म पानी के एक बर्तन में डुबा दीजिए. उसके बाद एक-चौथाई कप हाइड्रोजन पेरोक्साइड, एक कप बेकिंग सोडा और एक चम्मच डिश सोप मिलाएं. इस पावरफुल मिश्रण से आप सफेद कपड़ों के जिद्दी से जिद्दी दाग हटा सकते हैं और अपने सफ़ेद कपड़ों को चमकदार बना सकते हैं.
दूसरा स्टेप : दूसरे स्टेप में आप सफेद कपड़े पर लगे दाग के आधार पर, डिश सोप की मात्रा को बढ़ा और घटा सकते हैं. अगर आपके कपड़े पर बड़ा दाग है तो अधिक डिश सोप लें और छोटा है तो कम में भी काम हो सकता है. इस दाग पर ये मिश्रण डाल दें.
तीसरा स्टेप : इसके बाद इसे हमेशा की तरह वॉशिंग मशीन में धोने से पहले कम से कम 1 से 2 घंटे के लिए भीगने के लिए छोड़ दें. उसके बाद अपने सफेद कपड़े को धोएं इसके परिणाम आपको चौंका देगा.