ब्यूटी टिप्स /शौर्यपथ / कई बार बाल पूरी तरह सफेद नहीं होते बल्कि चंद बालों की रंगत ही हल्की होना शुरू हो जाती है. ऐसे में समझ नहीं आता कि बालों को किस तरह काला करें. अगर हेयर डाई लगाई जाए तो काले बालों का रंग अटपटा दिखने लगेगा और हेयर कलर करवाने का भी मन नहीं करता ना ही जेब में इतने पैसे होते हैं कि हर कुछ महीनों में महंगे कलर करवाए जाएं. ऐसे में यहां बताएं नुस्खे आपके लिए फायदेमंद हो सकते हैं. इन नुस्खों को आजमाने पर बाल प्राकृतिक रूप से काले होना शुरू होने लगते हैं. ये नुस्खे बालों पर धीरे-धीरे असर दिखाते हैं लेकिन बालों की सफेदी को जड़ों से दूर करने में भी कारगर होते हैं.
बालों को प्राकृतिक रूप से काला करने वाली चीजें |
सरसों का तेल - अगर सही तरह से इस्तेमाल किया जाए तो सरसों का तेल बालों की रंगत गहरी करने में असर दिखा सकता है. इस तेल में एंटी-ऑक्सीडेंट्स, विटामिन और खनिज होते हैं जो मेलानिन के प्रोडक्शन को बढ़ाने का काम करते हैं. मेलानिन बालों को गहरा काला रंग देता है. सरसों के तेल को हल्का गर्म करके बालों की जड़ों पर मला जा सकता है. इसे आधे से एक घंटे लगाकर रखने के बाद सिर धोकर साफ करें. हफ्ते में 2 बार इस तरह सरसों के तेल को लगाने पर असर नजर आने लगता है.
काली चाय - काली चायपत्ती को पानी में डालकर उबाल लें. इस पानी को ठंडा करें और इसे सिर पर आधा घंटा लगाकर रखने के बाद सिर धो लें. कुछ दिनों तक अगर इस तरह चायपत्ती को लगाया जाए तो सफेद बाल काले होना शुरू हो जाते हैं.
कॉफी - चायपत्ती की ही तरह कॉफी का असर भी सफेद बालों पर दिखता है. कॉफी बालों पर लगाने के बाद आधे घंटे रखें या फिर इससे सिर धो लें. सफेद बालों का रंग गहराने लगता है.
बादाम का तेल और नींबू का पानी - विटामिन ई से भरपूर बादाम के तेल में नींबू का रसमिलाकर बालों पर 40 से 50 मिनट लगाकर रखें. इस मिश्रण को बालों की जड़ों से सिरों तक लगाएं. स्कैल्प को पोषण और बालों को काला होने में मदद मिलती है.
करी पत्ते और नारियल का तेल - एक कटोरी में नारियल का तेल लें और इसमें मुट्ठीभर करी पत्ते डालकर इस तेल को पका लें. तेल हल्का गर्म लेकर ही बालों की मालिश करें. हफ्ते में 2 बार इस तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है. बालों को बीटा कैरोटीन और प्रोटीन मिलते हैं जिससे सफेद बाल काले ही नहीं होते बल्कि बालों का झड़ना भी रुकता है.