Print this page

साल के पहले ही दिन याद से कर लें ये जरूरी काम, माता लक्ष्मी होंगी मेहरबान, खूब बरसेगी कृपा

  • Ad Content 1

आस्था /शौर्यपथ / नए साल के पहले दिन का स्वागत हर कोई इसी उम्मीद के साथ करता है कि ये साल नई खुशियों के साथ शुरू होगा. नए साल के साथ समृद्धि के भी नए द्वार खुलें, ये सभी के मन की कामना होती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार नए साल का स्वागत अगर कुछ खास उपायों के साथ किया जाए तो नया साल भी बहुत खास बन सकता है. खासतौर से पूरे घर को पॉजीटिव एनर्जी  से भर देने के लिए. साथ ही माता लक्ष्मी की असीम कृपा के लिए भी. ये ऐसे उपाय माने जाते हैं जो माता लक्ष्मी की कृपा को भी साथ लेकर आते हैं. जिन्हें मानकर आप पूरे साल घर को धन धान्य से भरपूर देख सकते हैं. चलिए जानते हैं कौन कौन से हैं वो उपाय, जिन्हें आजमा कर आप नए साल में मां लक्ष्मी की कृपा को महसूस कर सकते हैं. साथ ही अपनी लाइफ में कुछ पॉजीटिव बदलाव भी देख सकते हैं.
नए साल के पहले दिन करें ये उपाय
सूक्तम पाठ करें
नए साल के पहले दिन वेद मंत्रों का पाठ करना शुभ माना जाता है. खासतौर से धन और समृद्धि प्राप्त करने के लिए ये तरीका सबसे अच्छा माना गया है. इसमें भी सबसे शुभ माना जाता है गायत्री मंत्र का पाठ करना या फिर लक्ष्मी सूक्त का पाठ करना. ये दोनों ही ऐसे पाठ हैं जो आपको पॉजिटिव सोच से भर देंगे साथ ही घर में सुख शांति का माहौल बनाए रखने में भी मदद करेंगे. ये भी मान्यता होती है कि सूक्तम पाठ से माता लक्ष्मी की विशेष कृपा बरसती है. और, साल के पहले ही दिन इस पाठ को करने से पूरे साल भर माता लक्ष्मी प्रसन्न रहती हैं.
इष्ट देव का करें पूजन
आप जिस भी देवता का नियमित रूप से पूजन करते हैं, उन्हें ही आपका इष्ट देव माना जाएगा. नए साल के पहले दिन भी इष्ट देव का पूजन कर आप पूरे साल सुख समृद्धि से भरपूर बना सकते हैं. ये मान्यता है कि आप साल के पहले दिन पूरी सकारात्मक सोच के साथ अपने इष्ट देव का विधि विधान से पूजन करें. साथ ही उन्हें फूल, प्रसाद और फल चढ़ाना भी न भूलें. माना जाता है कि ऐसा करने से इष्ट देव पूरे साल प्रसन्न रहते हैं. जिसकी वजह से माता लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं.
रंगोली बनाएं
हिंदू धर्म में मान्यता है कि हर शुभ अवसर पर घर के दरवाजे पर या मंदिर के पास रंगोली बनाई जाए. नए साल में नई खुशियों का स्वागत भी रंगोली के साथ करना शुभ माना जाता है. नए साल के पहले दिन सुबह सुबह घर के गेट को साफ करें और वहां लीप कर सुंदर और रंगों से भरपूर रंगोली बनाएं. रंगोली बनाने के लिए फूल और चावल के पाउडर का उपयोग करना भी बहुत शुभ माना जाता है.
दान पुण्य करें
किसी जरूरतमंद को मन से किया गया दान बहुत शुभ माना जाता है. साल के पहले दिन की शुरुआत भी अगर दान पुण्य के साथ होती है, तो ये बहुत शुभ माना जाता है. आप की जितनी भी क्षमता हो, उसके अनुसार नए साल के पहले दिन दान करना चाहिए. ये दान कपड़े, अनाज या धन के रूप में हो सकता है. ऐसा माना जाता है कि दान करने का लाभ पूरे साल धन धान्य के रूप में हासिल होता है.

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ