Print this page

छत्तीसगढ़ कबीर पंथी साहू समाज का युवक-युवती परिचय सम्मलेन

  • Ad Content 1

रायपुर/ शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ कबीर सैनिक के सचिव शेखू हिरवानी ,राकेश साहू, इंदल हिरवानी ललित हिरवानी ने संयुक्त जानकारी दी कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ कबीर पंथी साहू समाज का युवक-युवती परिचय सम्मलेन विधानसभा से 2 किमी की दूरी पर ग्राम सेमरिया छात्रावास भवन में 10 जनवरी 2020 रविवार को आयोजित की गई है। इस परिचय सम्मेलन में  कबीर पंथी साहू समाज  के  समस्त पदाधिकारी, सदस्यगण एवं कबीर सेनिक पदाधिकारी शामिल होगे। कबीर सेनिक के अध्यक्ष जितेंद्र साहू, उपाध्यक्ष वेद्कुमार  ने  प्रदेश के  समस्त कबीर सैनिक युवा साथियो एंव  कबीरपंथी साहू सामाज के सदस्यो को  इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इस परिचय कार्यक्रम को सफल बनायें।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ