Print this page

अक्षय कुमार ने रक्षा बंधन का पोस्टर किया शेयर तो फैन्स के निशाने पर आया उनका लुक, बोले- घर में पड़ी पुरानी मूंछ फिर लगा लीं

  • Ad Content 1

मनोरंजन /शौर्यपथ/

अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज का बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा. फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस काफी खराब रही. लेकिन अब उन्होंने अपनी अगली फिल्म को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. उनकी अगली फिल्म रक्षा बंधन है. फिल्म का ट्रेलर कल रिलीज होने जा रहा है. इस बात की जानकारी देते हुए अक्षय कुमार ने एक ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने लिखा है, 'यह प्यार, खुशी, परिवार और कभी न टूटने वाले बंधन की है. इस जिंदगी के इस महाजश्न का हिस्सा बनें. रक्षा बंधन का ट्रेलर कल आ रहा है.' रक्षा बंधन के डायरेक्टर आनंद एल राय हैं, और फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हो रही है.

लेकिन फिल्म में अक्षय कुमार का लुक जरूर कुछ फैन्स की निगाहों में अटक रहा है. ट्विटर यूजर कह रहे हैं कि आखिर हर फिल्म में वह अपना लुक रिपीट क्यों कर रहे हैं. एक ट्विटर यूजर ने लिखा है, 'अरे भैया, आजकल जब लोग रियलिस्टिक लुक रखते हैं, लुक्स का बहुत ध्यान देते हैं. तुमने फिर वही खेल कर दिया. घर में पड़ी पुरानी मूंछ लगा ली. भैया पैसे कमाने के चक्कर में फैन्स को शर्मिंदा करते हुए शर्म नहीं आती. बिना मूंछ के भी यह रोल हो सकता था.'

एक ट्विटर यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, 'यह मूंछें पृथ्वीराज में भी थीं न. एक लुक में एक मूवी करोगे तो ओरिजिनल जैसी फीलिंग आएगी सरजी.'

वहीं एक और फैन ने लिखा है, 'बाकी सब तो ठीक है लेकिन सेम लुक क्यों है हर मूवी में, जॉली एलएलबी, टॉयलेट एक प्रेम कथा, गोल्ड, पृथ्वीराज चौहान, रक्षा बंधन. बच्चन पांडे में भी था, थोड़ा सा. बेल बॉट में भी यही लुक था.' इस तरह अक्षय कुमार की मूंछें चर्चा का विषय बनी हुई हैं.

 

 

 

 

 

Rate this item
(0 votes)
PANKAJ CHANDRAKAR

Latest from PANKAJ CHANDRAKAR