Print this page

अनुराग कश्यप की 22 साल की बेटी आलिया ने की सगाई, बॉलीवुड सेलेब्स हुए शामिल, सुहाना खान के देसी लुक पर टिकीं फैंस की निगाहें

  • Ad Content 1

   मनोरंजन /शौर्यपथ /बॉलीवुड के डायरेक्टर अनुराग कश्यप की 22 साल की बेटी आलिया कश्यप की लॉन्ग-टाइम बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे के साथ सगाई की खबरें पिछले दिनों चर्चा में थी. वहीं हाल ही में डायरेक्टर ने एक सगाई पार्टी का आयोजन किया, जिसमें बॉलीवुड स्टारकिड्स के अलावा सेलेब्स ने शिरकत की है. इनमें  पलक तिवारी, कल्कि केकला और खुशी कपूर जैसे सितारे शामिल हुए. लेकिन फैंस की निगाहें शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान पर टिक गई, जो नीली साड़ी में बला की खूबसूरत लग रही थीं.
     शुरुआत हुई पार्टी के होस्ट यानी डायरेक्टर अनुराग कश्यप और उनकी बेटी आलिया कश्यप और होने वाले दामाद शेन के साथ. तीनों ही इंडियन अवतार में पैपराजी को पोज देते हुए नजर आए.
    इसके बाद सेलेब्स की आने का सिलसिला शुरु हुआ, जिसमें पहले एंट्री मारी आलिया की BFF खुशी कपूर ने, जो लाइट पिंक कलर की खूबसूरत साड़ी में नजर आईं.
       इसके बाद सुहाना खान पूरी तरह से देसी अंदाज में एक खूबसूरत नीली साड़ी में नजर आईं. इसके साथ बिंदी, मैचिंग ब्लू क्लच के साथ खुले बाल उनकी खूबसूरती पर चार चांद लगाते दिखे. वहीं पार्टी में उनके द आर्चीज़ के सह-कलाकार अगस्त्य नंदा भी शामिल हुए, जो सफेद कुर्ते में बेहद खूबसूरत लग रहे थे.
आलिया के दोस्तों के अलावा गैंग्स ऑफ वासेपुर के निर्देशक अनुराग कश्यप के करीबी खास लोग भी शामिल हुए, जिसमें निर्देशक विक्रमादित्य मोटवानी और इम्तियाज अली भी नजर आए.
      इसके अलावा अनुराग कश्यप की पूर्व पत्नी कल्कि केकला भी अपनी बेटी और पार्टनर के साथ पार्टी में अपनी इंडियन अवतार में एंट्री करती दिखीं. इसके अलावा अलाया एफ और करण मेहता, पवन गुलाटी ने भी पार्टी में शिरकत की.
     गौरतलब है कि आलिया अनुराग कश्यप और उनकी पूर्व पत्नी और फिल्म संपादक आरती बजाज की बेटी हैं, जिन्होंने अपने खास दिन की झलक इंस्टाग्राम फीड पर एक सेल्फी पोस्ट के जरिए फैंस को दिखाई थी.

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ