Print this page

72 साल के हीरो का बॉक्स ऑफिस पर कोहराम, 11 दिनों में हासिल कर ली बजट के दोगुनी कमाई

  • Ad Content 1

  मनोरंजन /शौर्यपथ / साउथ की फिल्में 2024 में कमाल करती हुई नजर आ रही हैं. पहले हनु मान फिर गुंटूर कारम और अब 72 साल के हीरो ममूटी की लेटेस्ट फिल्म भ्रमयुगम का कोहराम बॉक्स ऑफिस पर सुनने को मिल रहा है. वहीं बॉलीवुड मूवी तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया को पीछे छोड़ भ्रमयुगम ने बजट से दोगुनी कमाई के साथ रिकॉर्ड सेट किया है, जो कि फैंस के लिए ब्लॉकबस्टर न्यूज से कम नहीं है.
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, 11 वें दिन यानी संडे को भ्रमयुगम 35 लाख का कलेक्शन कर सकती है, जिसके बाद भारत में कमाई 20.95 करोड़ पार हो जाएगी. जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन पहले ही 50 करोड़ पार कर चुका है, जिसके बाद फैंस का कहना है कि 72 साल के हीरो का ये कमाल देखने लायक है. गौरतलब है कि फिल्म का बजट 25 से 27 करोड़ का बताया जा रहा है.
10 दिनों में कमाई देखें तो भ्रमयुगम ने 3.1 करोड़ की कमाई हासिल की थी, जिसके बाद दूसरे दिन आंकड़ा 2.45 करोड़ तक जा पहुंचा. तीसरे दिन कमाई 3.35 करोड़ , चौथे दिन 3.85 करोड़, पांचवे दिन 1.65 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की, जिसके बाद छठे दिन आंकड़ा 1.35 रहा. वहीं सातवें दिन 1.2 करोड़, आठवे दिन 90 लाख, नौंवे दिन 1.15 करोड़ और दसवें दिन 1.6 करोड़ की कमाई फिल्म ने की है.
  फिल्म की बात करें तो 15 फरवरी को रिलीज हुई ममूटी की भ्रमयुगम हॉरर थ्रिलर है, जिसे राहुल सदाशिवन ने डायरेक्ट और लिखा है. जबकि फिल्म में अर्जुन अशोकन, सिद्धार्थ भारतन, अमालदा लिज और अन्य अहम किरदार में नजर आ रहे हैं.

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ