बब्लू पंडित ने दोनो फिल्मों का निर्देशन की जिम्मेदारी दी गौरव पटेल को
अयोध्या / शौर्यपथ / भोजपूरी फिल्मों के प्रसिद्ध निर्माता जनार्दन पाण्डेय उर्फ बब्लू पंडित ने अपने शादी के सिल्वर जुबली सालगिरह यानी शादी के 25 वी सालगिरह के अवसर पर दो भोजपूरी फिल्मों नालायक और छोटकी दुल्हिन के निर्माण करने की घोषणा की है। प्रोडयूसर जनार्दन पाण्डेय ने इन दोनो फिल्मों के निर्देशन की जवाबदारी भोजलीवुड के जाने माने डायरेक्टर गौरव पटेल को दी है। जिसमें पहली फिल्म नालायक में गुंजन सिंह मुख्य भूमिका में नजऱ आयेंगे। बाकी सभी कलाकार को चयनित करना बाकी है जिसके निर्देशक एवं लेखक गौरव पटेल उर्फ गुड्डू है। सह निर्माता के रूप में विनय प्रकाश तिवारी एवं राकेश कुमार है वहीं इस फिल्म का संगीत आर्य शर्मा दे रहे हैं साथ ही इस फिल्म का छायांकन डी .के शर्मा मारधाड़ दिनेश यादव फिल्म का पटकथा लेखन गौरव पटेल गुड्डू और नन्हे पांडे हैं। वहीं दूसरी फिल्म छोटकी दुल्हिंन इस फिल्म का भी निर्देशन गौरव पटेल गुड्डू ही कर रहे हैं इस फिल्म के को- प्रोड्यूसर के रूप में विनय प्रकाश तिवारी और राकेश कुमार हैं तथा इस फिल्म का संगीत ओम झा एवं आर्य शर्मा दे रहे हैं इस फिल्म का छायांकन प्रमोद पांडे एवं लेखक प्रकाश तिवारी तथा एक्शन डायरेक्टर दिनेश यादव है। इस फिल्म के कलाकारों का चयन अभी बाकी है बहुत जल्द ही इस फिल्म के कलाकारों का चयन कर लिया जाएगा। आपको हम बताते चलें जनार्दन पाण्डेय उर्फ बब्लू पंडित इस फिल्म से पहले इन्होंने गुंजन सिंह अभिनीत हमार परिवार हमार संसार सुपरहिट फिल्म बना चुके हैं। बातचीत के दौरान जनार्दन पांडे उर्फ बब्लू पंडित ने बताया कि हम अच्छी अच्छी भोजपुरी फिल्म एवं समाज को कुछ नई दिशा देने की कोशिश कर रहे हैं की भोजपुरी समाज के लोग भी अपने आप को गौरवान्वित समझे तथा उनको अपने भाषा की फिल्मों पर गर्व हो सके।
आपको बता दे कि इस अवसर पर गायक अभिनेता विवेक पाण्डेय के टीम के द्धारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया किया गया।