Print this page

मोनालिसा ने किया नोरा फतेही के गाने ‘लगदी लाहौर दी’ पर सिजलिंग डांस, फैन्स ने किया ट्रोल

  • Ad Content 1

मनोरंजन / शौर्यपथ / भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अकसर फैन्स के साथ अपने वीडियोज शेयर करती हैं। हाल ही में मोनालिसा ने नोरा फतेही के गाने ‘लगदी लाहौर दी’ पर सिजलिंग डांस किया, जिसे देखने के बाद फैन्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया है। तारीफ की जगह लोग उन्हें बेकार बता रहे हैं। साथ ही मोनालिसा के मेकअप की भी बुराई कर रहे हैं।
डांस वीडियो शेयर करते हुए मोनालिसा लिखती हैं, “ऐटीट्यूड हां”। इसपर एक यूजर लिखते हैं, “गाना भी खराब कर दिया।” वहीं, एक और यूजर लिखते हैं, “बहुत गंदा दिख रहा है फेस। क्या बेकार के वीडियो डाला करती हो?”
इसके अलावा एक और यूजर लिखते हैं, “क्या घटिया सा डांस कर रही हो? कुछ भी इंस्टाग्राम पर डालती हो। बस थोड़ा सा हिलकर एक्सप्रेशन दिखा देती हो। इतना घटिया डांस, बकवास वीडियो डालती हो एकदम देसीपन से भी घटिया।”
बता दें कि इससे पहले मोनालिसा बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान की फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' के गाने 'तारीफां' पर जलवे बिखेरती दिखाई दी थीं। ‘लगदी लाहौर दी’ गाना नोरा फतेही का है। यह फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3D’ का गाना है।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ