मनोरंजन / शौर्यपथ /तीन बच्चों के पिता सैफ अली खान अपने बड़े बेटे इब्राहिम को सोशल मीडिया से दूर रखना चाहते हैं। तैमूर, सारा अली खान और इब्राहिम के पिता सैफ चाहते हैं कि उनका बेटा सोशल मीडिया से दूरी बरते और सीधे स्क्रीन पर ही धमाल मचाए। वह इसके लिए इब्राहिम को ऋतिक रोशन का उदाहरण देते हैं, जो सोशल मीडिया से दूर रहते हैं और समय आने पर स्क्रीन पर धमाल मचाते हैं। अकसर सोशल मीडिया पर चर्चा पाने वाले इब्राहिम सैफ के सबसे बड़े बेटे हैं। उसके बाद सारा अली खान और तैमूर हैं। बता दें कि सैफ अली खान चौथी बार पिता बनने वाले हैं। उनकी पत्नी करीना कपूर खान दोबारा गर्भवती हैं।
इससे पहले करीना ने तैमूर को जन्म दिया था, जो अकसर सोशल मीडिया पर चर्चा की वजह बनते रहे हैं। वहीं इब्राहिम और सारा अली खान उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह की संतान हैं। अमृता सिंह से तलाक के बाद सैफ ने करीना कपूर से शादी की थी। इब्राहिम की खुद से तुलना किए जाने को लेकर सैफ अली खान कहते हैं कि ऐसा करना गलत होगा। इब्राहिम खुद को तैयार कर रहे हैं।
वहीं सारा अली खान को लेकर सैफ कहते हैं कि उसे स्क्रीन पर देखना मेरे लिए बेहद खुशी की बात है। हालांकि अब भी मैं उसे बच्ची ही समझता हूं। सारा अली खान की 25 दिसंबर को 'कुली नंबर वन' मूवी रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में वह लीड रोल में हैं और उनके हीरो वरुण धवन होंगे। 1995 में करिश्मा कपूर और गोविंदा की कुली नंबर वन मूवी का यह रिमेक होगी। इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इसे भी दर्शकों का प्यार मिलेगा। इस मूवी का डायरेक्शन डेविड धवन कर रहे हैं, उन्होंने ही पुरानी वाली कुली नंबर वन फिल्म को भी डायरेक्ट किया था।
बता दें कि सैफ अली खान इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'भूत पुलिस' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसके अलावा वह प्रभास और कृति सैनन की फिल्म 'आदिपुरुष' में भी नजर आने वाले हैं। इन दिनों सैफ अली खान हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में पत्नी करीना कपूर खान और छोटे बेटे तैमूर के साथ वक्त बिता रहे हैं।