Print this page

श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत हुए कोरोना का शिकार, गोवा में खुद को किया क्वारंटाइन

  • Ad Content 1

मनोरंजन /शौर्यपथ /बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के भाई और एक्टर सिद्धांत कपूर कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। शक्ति कपूर ने बताया कि बेटे सिद्धांत कपूर कोविड के लक्षण महसूस कर रहे थे। इसके बाद उन्होंने टेस्ट करवाया। सिद्धांत कपूर इस समय गोवा में हैं और उन्होंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है।
ई टाइम्स को सिद्धांत कपूर ने बताया, ''रविवार को मुझे खाने का स्वाद नहीं मिल रहा था। मुझे लगा कि टेस्ट करवाना चाहिए और फिर रिपोर्ट पॉजिटिव आई। मैं गोवा में हूं। हमारा यहां पर घर है। शुक्र है कि मैं मुंबई की ट्रैफिक और भीड़ में नहीं हूं। मैंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। मुझे यकीन है कि मैं अगले कुछ दिनों में ठीक हो जाऊंगा।''
बता दें कि सिद्धांत कपूर पिछली बार फिल्म भूत पार्ट वन: द हॉन्टेड शिप में नजर आए थे जो इसी साल रिलीज हुई थी। फिल्म में विक्की कौशल लीड भूमिका में थे।
अब सिद्धांत कपूर फिल्म चेहरे में काम करते नजर आएंगे, जिसमें अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म इस साल जुलाई में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस के चलते टल गई। हालांकि अभी इसकी नई रिलीज डेट की घोषणा नहीं की गई है।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ