Print this page

नागिन 5: क्या सलमान खान की बोल्ड एक्ट्रेस महक बनेंगी नागिन, जानें एक्ट्रेस का जवाब

  • Ad Content 1

मनोरंजन / शौर्यपथ / एकता कपूर का पॉपुलर शो नागिन 4 बंद हो रहा है और इसके बाद अब नागिन 5 आने वाला है। नागिन 5 को लेकर जबसे अनाउंसमेंट हुई है तभी से शो के लीड एक्टर्स को लेकर कई खबरें आ रही हैं। पिछले कुछ दिनों से ये खबरें आ रही थीं कि नागिन 5 में महक चहल नजर आएंगी। इन खबरों को सुनने के बाद महक ने इंस्टाग्राम पर इन बातों को सिर्फ अफवाह बताया है।

महक ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'न तो मुझे नागिन 5 के लिए अप्रोच किया गया है और न ही मैं यह शो कर रही हूं। पता नहीं कहां से ये अफवाह आती हैं। जो भी खबर आप लोग सुन रहे हैं वो झूठी है'।

महक के इस स्टेटमेंट के बाद यह तो क्लीयर हो गया है कि महक नागिन नहीं बनने वालीं।


एकता ने की थी नागिन 5 की अनाउंसमेंट

एकता ने हाल ही में अपना वीडियो शेयर कर कहा था, 'मुझसे बार-बार पूछा जा रहा है कि क्या नागिन 4 खत्म हो रहा है या नागिन 5 शुरू हो रहा है। तो मैं आपको बता दूं कि हम नागिन 4 को खत्म कर रहे हैं और तुरंत नागिन 5 की शूटिंग शुरू कर देंगे। नागिन के चौथे सीजन पर मै फोकस नहीं कर पाई थी, लेकिन अब अगले सीजन में हम अच्छा करेंगे और वो सभी को पसंद आएगा।'

एकता ने कहा था, 'एक्टर्स की बात करें तो आपको बता दूं कि निया शर्मा, अनीता, विजेंद्र जैसे सभी स्टार्स ने अच्छा काम किया है। आप लोगों ने बहुत अच्छा काम किया। मैं इन एक्टर्स के साथ कुछ नया लेकर आने वाली हूं।'

एकता ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा था, 'क्या तुम मेरे नागिनटाइन बनोगे? रही बात रश्मि देसाई की तो उनका स्पेशल अपीयरेंस था। उन्होंने 2 एपिसोड में शानदार काम किया था।'

 

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ