Print this page

मॉर्डन अवतार में फनी दिखीं 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की फेम 'दयाबेन', फैन बोले-

  • Ad Content 1

मनोरंजन /शौर्यपथ / टीवी शोज में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की फेम 'दयाबेन' यानी दिशा वकानी का एक फनी वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिशा का मॉर्डन अवतार देखने को मिल रहा है। वीडियो में उन्हें देखकर पहचान मुश्किल हो रहा है। दिशा वकानी के इस वीडियो पर फैन लाइक करते हुए प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
गौतरलब है कि दिशा की ये वीडियो एक वीक पूराना है, जिसे दिशा ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर था। अपने इस फनी वीडियो को शेयर करते हुए दिशा लॉफिंग इमोजी का इस्तेमाल किया है।वीडियो में दिशा का लुक और एक्टिंग इतनी फनी है कि उनके फैंस उन्हें देखकर लोट-पोट हो रहे हैं।
फेस ऐप वीडियो
जानकारी के लिए बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल दिशा की ये वीडियो एक फेस ऐप है। जिसमें दिशा ने हॉलीवुड फिल्म के फिक्शनल कैरेक्टर Harley Quinn लुक में दिख रही हैं।
फैन्स रिएक्शन
दिशा की इस वीडियो को देखकर एक फैन ने लिखा है कि आप रियल में दयाबेन ही हैं। वहीं एक और यूजर ने लिखा आप रॉकस्टार है दिशा। एक और फैन ने लिखा हाय बा माता जी रॉकिंग दिशा वकानी। एक और फैन ने लिखा इस फेस एप में आपका लुक एक दम मैच कर रहा है।
लंबे समय से टीवी की दुनिया से दूर हैं दिशा
दिशा के प्रोफेशनल वर्क की बात करें तो दिशा लंबे समय ले टीवी की दुनिया से दूर हैं। इन दिनों वह अपना मदरहुड इंजॉव कर रही हैं। दिशा 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ