मनोरंजन /शौर्यपथ /सोनू सूद बीते लॉकडाउन के दौरान रील लाइफ हीरो से रियल लाइफ हीरो बन चुके हैं। वह लोगों की कई तरह से मदद कर रहे हैं। इस बीच उनका एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह कॉमिक बुक कैरेक्टर नागराज के गेटअप में हैं। उनके हाथों से नाग निकल रहे हैं और आंखों में हरी लाइट जलती दिख रही है। सोनू सूद ने जब करियर की शुरुआत की थी तो उन्हें पहला रोल नागराज का मिला था। उनका थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर घूम रहा है।
सोनू सूद ने दिखाए स्टंट्स
सोनू सूद इस वीडियो में स्टंट करते दिखाई दे रहे हैं। बैकग्राउंड में आवाज आ रही है नागराज जुर्म का दुश्मन, जिसके आगे है बेअसर आग का तूफान, आंखों में सम्मोहन, हाथों से निकले जहरीले नाग, अपराधियों का मिटा दे नामोनिशान।
पहला रोल था नागराज
सोनू सूद इस ऐड के बारे में कपिल शर्मा के शो में भी बता चुके हैं। उन्होंने बताया था कि उनके करियर के शुरुआत में जब वह दिल्ली आए तो उन्हें पहला रोल नागराज का मिला था। इसमें उन्होंने ग्रीन रंग का कॉस्ट्यूम पहना था। करीब 20 लोगों की क्रू के साथ शूट किया था।
कॉमिक बुक ना लेने का रिग्रेट
सोनू ने बताया था कि उनकी तस्वीरें कॉमिक बुक पर छप गईं। वह एक बार अपनी वाइफ की बहन के साथ दिल्ली के लाजपत मार्केट गए तो उन्हें यह कॉमिक बुक दिख गई। उनकी साली ने कहा कि इसको यादगार के लिए ले लो लेकिन सोनू को ऐसा लुक अजीब लग रहा था और शरम सी आ रही थी कि वह ऐसे नहीं दिखते। उस वक्त उन्होंने वो कॉमिक बुक नहीं ली पर बाद में पछतावा हुआ।