दुर्ग / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ में आज कांग्रेसियों द्वारा छत्तीसगढ़ के मुखिया का जन्मदिन जिले में स्थित गौठानो में मनाया गया जहा सभी कांग्रेसियों ने अपनी अपनी सामर्थ्य के अनुसार गौठान की रखरखाव , चारा , शेड निर्माण आदि का सहयोग दिया . दुर्ग जिला मुख्यालय में भी आज कांग्रेस के नेताओ द्वारा मुख्यमंत्री बघेल का जन्म दिन पुलगांव स्थित गोठान में मनाया गया जहा गोधन के लिए चारा की व्यवस्था आदि की गयी . दुर्ग के वरिष्ठ कांग्रेसी सहित काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता सुबह से ही पुलगांव स्थित गौठान में पहुँचाने लगे . दुर्ग कांग्रेस के नेता पूर्व विधायक प्रदीप चौबे , लक्ष्मण चंद्राकर , पूर्व विधायक प्रतिमा चंद्राकर , राजेन्द्र साहू , मुकेश चंद्राकर , सभापति राजेश यादव सहित युवा कांग्रेस , महिला कांग्रेस सहित निगम के पार्षद भी उपस्थित रहे .
मिडिया से चर्चा करते हुए कांग्रेस नेता राजेन्द्र साहू ने बताया कि इस बार जिले सहित पुरे प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने मुख्यमंत्री का जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए क्षेत्र के गौठान का चयन किया और गौठान में यथाशक्ति सभी ने दान किया . वही एनएसयुआई ने जहाँ २००० रूपये का चेक सहित ८ क्विंटल सुखा चारा दिया तो युवा कांग्रेस द्वारा रक्तदान किया गया . मिडिया से चर्चा के दौरान पूछे गए सवाल जिसमे भाजपा की राष्ट्रिय महासचिव डॉ. सरोज पाण्डेय द्वारा छत्तीसगढ़ में यूपी के किसानो का पोस्टर लगाने की बात पर राजेन्द्र साहू ने कहा कि अगर सरोज पाण्डेय जी ऐसा सोंचती है तो ये दुर्भाग्यपूर्ण है क्योकि किसी भी भाजपा शासित प्रदेश में किसानो को २५ सौ रूपये के समर्थन मूल्य पर चावल का क्रय नहीं किया जा रहा है . क्योकि छत्तीसगढ़ के किसान खुशहाल है ,समृद्ध छत्तीसगढ़ , सुघड़ छत्तीसगढ़ है इसलिए छत्तीसगढ़ के किसानो का फोटो यूपी वाले लगायेंगे .