दुर्ग। शौर्यपथ। महापौर का चुनाव इस बार प्रत्यक्ष प्रणाली से होने के कारण दावेदारों की संख्या काफी बढ़ चुकी है दुर्ग नगर निगम में पिछड़ा वर्ग महिला महापौर आरक्षित होने से और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार होने के कारण भारतीय जनता पार्टी से महापौर प्रत्याशियों की एक लंबी फौज अपने-अपने स्तर पर दावेदारी प्रस्तुत कर रही है.
भारतीय जनता पार्टी में ऐसा माना जाता है कि जिसका नाम ज्यादा उछलता है उसकी टिकट कटनी तय है परंतु वही अगर सोशल मीडिया की माने तो दुर्ग से महापौर प्रत्याशी के रूप में डॉक्टर भारती साहू के नाम पर मुहर लग रही है सोशल मीडिया में हर तरफ डॉक्टर भारती साहू महापौर की प्रबल दावेदार के रूप में नजर आ रही है दूसरी तरफ डॉक्टर भारती साहू के नाम सामने आने के बाद जब कई भाजपा नेताओं से चर्चा की तो ऐसे भाजपा नेताओं की संख्या बहुत ज्यादा है जो डॉक्टर भारती साहू को कभी भी पार्टी के कार्यक्रमों में ना देखे हैं ना उनकी कोई सक्रियता पार्टी मे नजर आई है वह भी आश्चर्यचकित है कि अचानक डॉक्टर भारती साहू सोशल मीडिया में कैसे प्रबल दावेदार के रूप में नजर आ रही है.
वही कई भाजपा नेता चटकारे लेते हुए कहते हैं कि वर्तमान समय में सोशल मीडिया का जमाना है जिस तरह से डॉक्टर भारती साहू का नाम सोशल मीडिया में उछल रहा है ऐसा लगता है कि सोशल मीडिया वालों ने ही भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी की घोषणा कर दी है और उन्हीं का फैसला संगठन को मानना होगा अब देखना यह है कि सोशल मीडिया के सहारे प्रसिद्धि पाने की जो आया कवायद चल रही है वह क्या संगठन में अपना काम करेगी और भारतीय जनता पार्टी डॉक्टर भारती साहू को दुर्ग नगर निगम से अधिकृत प्रत्याशी घोषित करती है या फिर सोशल मीडिया में ही यह खबर चलती रहेगी?