दुर्ग निगम:अलका वाघमारे भारतीय जनता पार्टी से मेयर प्रत्याशी घोषित ,कार्यकर्ताओं की जीत...
दुर्ग।शौर्यपथ । काफी इंतजार के बाद भारतीय जनता पार्टी संगठन ने एक बार फिर प्रत्याशी घोषणा में कांग्रेस को पछाड़ दिया । जिस तरह से प्रत्याशी की घोषणा भारतीय जनता पार्टी ने की उससे आम कार्यकर्ताओं में पार्टी के प्रति विश्वास बढ़ा। भारतीय जनता पार्टी ने दुर्ग नगर निगम से मेयर प्रत्याशी के रूप में भारतीय जनता पार्टी की सक्रीय कार्यकर्ता वर्तमान जिला उपाध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद श्रीमती अलका वाघमारे (वर्मा ) को अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर दिया । अलका वाघमारे के नाम की घोषणा होते ही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला वहीं पार्टी कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जमा शुरू होने लगे और भारतीय जनता पार्टी की मेयर प्रत्याशी का स्वागत करने आतुर दिखाई दिए सभी में चर्चा का यह विषय रहा की सालों बाद भारतीय जनता पार्टी ने कार्यकर्ता का सम्मान किया और सक्रिय कार्यकर्ता को प्रत्याशी घोषित की पार्टी के प्रति जो आशाएं थीं उसे पूरी किया ।