Print this page

दुर्ग निगम चुनाव : वार्ड नंबर 28 से चुनाव जीतकर पार्टी को देंगी श्रीमती ममता ओम प्रकाश सेन तोहफा...? Featured

दुर्ग निगम चुनाव : वार्ड नंबर 28 से चुनाव जीतकर पार्टी को देंगी श्रीमती ममता ओम प्रकाश सेन तोहफा...? दुर्ग निगम चुनाव : वार्ड नंबर 28 से चुनाव जीतकर पार्टी को देंगी श्रीमती ममता ओम प्रकाश सेन तोहफा...?

    दुर्ग। शौर्यपथ। विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में विधानसभा चुनाव,लोकसभा चुनाव और नगरी निकाय चुनाव में बहुत बड़ा अंतर होता है जहां नगरी निकाय चुनाव में व्यक्ति विशेष की अहमियत होती है वहीं लोकसभा चुनाव में केंद्रीय नेतृत्व की अहम भूमिका होती है ऐसे में अगर व्यक्ति विशेष की अहमियत को देखा जाए तो दुर्ग नगर निगम के वार्ड नंबर 28 से श्रीमती ममता ओमप्रकाश सेन चुनावी मैदान में हैं पिछले बार इस वार्ड से ओमप्रकाश सेन पार्षद के रूप में 5 साल तक वार्ड की जनता की सेवा करते रहे और उनके हर सुख दुख में साथ खड़े रहे ओमप्रकाश सेन का यह वार्ड पैतृक निवास है इसी वार्ड में वह पैदा हुए और अपना बचपन व जीवन काल का एक बड़ा समय गुजारा है वार्ड की जनता की माने तो ओमप्रकाश सेन को वह अपने परिवार का ही अभिन्न अंग मानते हैं.
   महिला आरक्षण होने के कारण इस बार ओम प्रकाश सेन की धर्मपत्नी श्रीमती ममता ओमप्रकाश सेन चुनावी मैदान में है वार्ड पार्षद के चुनाव में जी व्यक्तित्व की और अपनेपन की भावना को वार्ड की जनता स्वीकार करती है उसे मामले में ओमप्रकाश सेन का परिवार पूरी तरह से वार्ड की जनता के प्रति समर्पित रहा है पिछले पांच वर्षों के कार्यकाल में ओमप्रकाश सेन ने वार्ड की जनता के मूलभूत सुविधाओं के लिए लगातार सफल प्रयास किया अब एक बार फिर वार्ड में श्रीमती ममता ओमप्रकाश सेन के चुनावी मैदान में उतरने से वार्ड की जनता में हर्ष व्याप्त है और वार्ड की जनता एक बार फिर श्रीमती ममता ओमप्रकाश सेन को अपना जनप्रतिनिधि चुनकर निगम में भेजने के लिए पूरी तरह तैयार है.
  फैसला अधिकृत रूप से 15 फरवरी को आएगा मतदान 11 फरवरी को होगा परंतु अभी से जनता ने यह मन बना लिया कि श्रीमती ममता ओमप्रकाश सेन को अपने वार्ड का जनप्रतिनिधि चुनकर नगरी निकाय में भेजेंगे वहीं इस वार्ड से पिछले बार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में कांग्रेस से बगावत कर सबा निशा रानी चुनावी मैदान में उतरी थी अब इस बार कांग्रेस ने उन्हें अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है प्रत्यक्ष प्रणाली के तहत महापौर चुनाव होने के कारण हर वार्ड में जीत का आधार मेयर के जीत के आधार से जुड़ा रहता है इन परिस्थितियों में संगठन और पार्षद प्रत्याशी भी यह प्रयास करेंगे कि उनकी पार्टी को ज्यादा से ज्यादा समर्थन मिले राजनीतिक परिस्थितिया  समय-समय पर बदलती रहती हैं परंतु वर्तमान समय में श्रीमती ममता सेन हर क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी से दो कदम आगे ही नजर आ रही है आने वाले समय में कांग्रेस प्रत्याशी अपनी गति कितना बढाती है यह भी देखने वाली बात होगी .
   मुकाबला वर्तमान समय में एक तरफा ही नजर आ रहा है जो कभी भी कड़े मुकाबले के रूप में सामने आ सकता है जो भविष्य की गर्भ में छुपा है और रोमांचक मुकाबला  कितना होगा यह चुनाव प्रचार के अंतिम दिनों में नजर आ जाएगा लोकतंत्र के इस खूबसूरत पर्व में आम जनता भी अपने-अपने विचारधाराओं के साथ 11 फरवरी को मतदान करने उतरेगी जिस तरह से पिछले कुछ समय में मतदान के प्रति युवाओं में जोश है वह आने वाले समय में लोकतंत्र के इस खूबसूरत पर्व को और मजबूत बनाएगा.

राजनितिक आंकलन एवं वार्ड में चर्चो के आधार पर ...

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ