दुर्ग / शौर्यपथ /
दुर्ग नगर निगम के चुनाव में वार्ड परिषदों द्वारा प्रचार अभियान अपनी गति पकड़ रहा है पोस्टर बैनर एवं पंपलेट के जरिए प्रचार के साथ-साथ सामाजिक समीकरण को साधने के लिए भी लगातार प्रयास किया जा रहा है दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में वार्ड नंबर 6 एक ऐसा वर्ड है जहां प्रदेश के सर्वमान्य नेता के रूप में स्वर्गीय श्री हेमचंद यादव जी का निवास स्थान है स्वर्गीय श्री हेमचंद जी यादव राजनीति की क्षेत्र में एक साफ़ और मिलनसार छवि के नेता माने जाते हैं आज भी शहर के नागरिकों की आपसी चर्चा में जब भी दुर्ग के नेताओं की बात होती है उसमें स्वर्गीय हेमचंद यादव की चर्चा के बिना जिक्र के बिना चर्चा अधूरी रहती है.
मिलनसार छवि के नेता के रूप में स्वर्गीय हेमचंद यादव की अपनी एक अलग पहचान है ऐसे में वार्ड नंबर 6 में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नीलेश अग्रवाल जिनका सामाजिक समीकरण में अगर हेमचंद यादव परिवार के समर्थकों का साथ मिल जाए तो वार्ड नंबर 6 में भाजपा प्रत्याशी नीलेश अग्रवाल को इसका लाभ जरूर मिल सकता है प्रदेश एवं देश में भाजपा की सरकार होने का लाभ मिलना भी भाजपा प्रत्याशी नीलेश अग्रवाल के लिए फायदेमंद साबित होगा वहीं महतारी वंदन के तहत मिलने वाली राशि एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के कारण महिलाओं के घरों और निम्न वर्गी परिवारों में भी भाजपा के प्रति रुझान आ रहा है .
वार्ड नंबर 6 में वर्तमान स्थिति में भाजपा प्रत्याशी निर्देश अग्रवाल और निर्दलीय प्रत्याशी मनीष यादव मुकाबले में नजर आ रहे हैं वहीं मनीष यादव,राजेश यादव और चोखेलाल सोनी यादव वोट आपस में बंट सकते हैं जिसका फायदा भी भाजपा प्रत्याशी को मिल सकता है. कौन किस तरफ जाएगा किसकी प्रचार गति अपने प्रतिद्वंदी से तेज होगी यह आने वाले समय में धीरे-धीरे स्पष्ट होगा वर्तमान समय में भाजपा प्रत्याशी के लिए सुखद बात या रही की स्वर्गीय श्री हेमचंद यादव का परिवार एवं उनके समर्थक सालों के सूखे के बाद इस बात वार्ड में भाजपा का झंडा बुलंद करने के लिए प्रयासरत है प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 11 फरवरी को मत बेटी में बंद होगा और 15 फरवरी को उजागर जिसका इंतजार वार्ड वासी के साथ शहर की जनता को भी रहेगा