दुर्ग / शौर्यपथ / भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर भाजपा के समस्त संगठनात्मक जिलों में वर्चुअल प्रेस वार्ता का आयोजन कराने का निर्णय लिया गया था इसी कड़ी में दुर्ग जिला भाजपा के द्वारा वर्चुअल प्रेस वार्ता का आयोजन भाजपा जिलाध्यक्ष डॉक्टर शिव कुमार तमेर के दिशा निर्देश में किया गया आयोजित प्रेस वार्ता मे मुख्य वक्ता रूप से लोकसभा सांसद विजय बघेल उपस्थित रहे वर्चुअल प्रेस वार्ता में प्रमुख रूप से भाजपा प्रदेश मंत्री उषा टावरी, दुर्ग जिला भाजपा संगठन प्रभारी पुरेंद्र मिश्रा, पूर्व कैबिनेट मंत्री रमशिला साहू पूर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना पूर्व विधायक सांवलाराम डहरे पूर्व महापौर एवं भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चंद्रिका चंद्राकर भाजपा जिला महामंत्री ललित चंद्राकर, नटवर ताम्रकार मीडिया प्रभारी केएस चौहान आईटी सेल के जिला संयोजक राजा महोबिया उपस्थित रहे आयोजित प्रेस वार्ता में दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के चलते प्रदेश की आम जनता अपने अपनों को अपनी लाख कोशिशों के बावजूद नहीं बचा पा रही है उसका कारण प्रदेश सरकार की सिर्फ और सिर्फ लापरवाही है
पत्रकार वार्ता में दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल ने कहा कि कहीं ना कहीं इस प्रदेश सरकार की कुनीतियों कोे हमारी प्रदेश की जनता भोग रही है इनके द्वारा देश के कई बड़े-बड़े राज्यों के द्वारा रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन पर मना कर दिया गया था पर प्रदेश के मुख्यमंत्री सिर्फ और सिर्फ अपनी वाहवाही और अपने आप को बड़ा दिखाने के चक्कर में इस टूर्नामेंट का आयोजन किया एक और जहां भारत और इंग्लैंड का क्रिकेट टूर्नामेंट होता है तो वह बिना दर्शकों के होता है तो दूसरी और छत्तीसगढ़ में हुए क्रिकेट टूर्नामेंट में दीगर प्रांत से आए हुए लोगों की उपस्थिति में 30 से 35000 लोग क्रिकेट के टूर्नामेंट को देखते रहे जिससे इस संक्रमण को बढ़ावा देने में इन्होंने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी दूसरी ओर यह कहते हैं कि प्रदेश सरकार को केंद्र के द्वारा भेजी गई वेंटिलेटर खराब निकले तो मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि वेंटीलेटर का इस्तेमाल आपने किस तरह से और किस ढंग से किया प्रदेश भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं के द्वारा समय-समय पर इनसे पूर्व के कोरोना के नाम से जारी की गई केंद्र सरकार की राशि और चिकित्सा सुविधाओं के बारे में हिसाब पूछा जाता है तब भी इनके पास कोई जवाब नहीं होता वर्तमान में इनके द्वारा पूरे 1 साल तक कोरोना सेंस के नाम से 400 करोड़ रुपए की कुल राशि उन्होंने वसूली वह पैसे आखिर गए कहां एक और जब जनता अपने परिवार जनों से बिछड़ने का दर्द को झेल रही थी तो दूसरी ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री दूसरे प्रांत में स्टार प्रचारक बनकर उन को जिताने में लगे हुए थे प्रदेश की जनता अपने आप को असहाय सा महसूस कर रही थी
लोकसभा सांसद विजय बघेल ने कहा कि देश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन जी लगातार हर राज्य से वर्चुअल मीटिंग कर प्रदेश की वर्तमान स्थिति का आकलन कर रहे है तो हमारे प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जी अभी तक लापता है मुख्यमंत्री जी के साथ हुई सर्वदलीय बैठक में तो प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ही गायब थे तो ऐसे में पता चलता है कि यह लोग कितने सजग हैं प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर
समय-समय पर प्रदेश सरकार कहती है कि हम विकास कार्यों को भी नहीं रोक रहे हैं और छाती चौड़ा कर घूमते रहती हैं जबकि इन्हीं के पार्टी के प्रवक्ता के द्वारा कोरोना के लिए उपयोगी रेमडी सिमर इंजेक्शन की कालाबाजारी अर्थात ब्लैक करते हुए कुछ व्यक्तियों को पकड़ते हैं और उसे पुलिस के हवाले करते हैं पर उन पर किसी प्रकार की कार्यवाही ना होते हुए उन्हें छोड़ दिया जाता है तो कहीं ना कहीं यह रिश्ता क्या कहलाता है और किसके कहने पर ऐसा किया गया . कुल मिलाकर अगर काहूं तो कोरोना संक्रमण के रोकथाम में यह प्रदेश सरकार पूरी तरह से विफल साबित हुई और इनकी नाकामी प्रदेश के आम जनमानस को अपने अपनों को खोने का दर्द दे रही है .