Print this page

सृष्टि फंसी सृष्टि के गोद में,सृष्टि की रक्षा अब सृष्टि ही करेंगी होने लगी दुवाये.... Featured

मासूम सृष्टि : मासूम सृष्टि :

मध्यप्रदेश / एमपी के सीहोर जिले के ग्राम मुगावली में मंगलवार की दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब ढाई वर्ष की सृष्टि खेलते हुए बोरवेल के गड्ढे में गिर गई। उसे बाहर निकालने के लिए पुलिस प्रशासन व एनडीआरएफ का अमला जुटा हुआ है।
 सीहोर जिले के मुंगावली ग्राम में ढाई साल की मासूम सृष्टि बोरवेल में गिर गई जिसके बाद पूरे शहर में अफरा-तफरी मच गई जिला प्रशासन व एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर सृष्टि को बचाने के लिए कवायद शुरू कर दी है सृष्टि बोरवेल में 30 फीट नीचे तथा से हुई थी जिसे बचाने के लिए एनडीआरएफ की टीम ने थोड़ी दूर गड्ढा खोद कर टनल बनाने की कोशिश की तब कम्पन की वजह से सृष्टि 50 फीट नीचे तक खिसक कर पहुंच गई. सृष्टि को बचाने के लिए पूरा जिला प्रशासन एनडीआरएफ टीम के साथ कोशिशों में लगा हुआ है .सृष्टि को ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है एवं उसकी हालत अभी स्थिर है सृष्टि को बचाने के लिए जिला प्रशासन की टीम भरकस प्रयास कर रही है और आम जनता दुआएं मांग रही है. सृष्टि 50 फीट गहरे बोरवेल में फंसी हुई है और अब भी स्थिर हालत में है वहीं दूसरी ओर इन सब बातों से एक बड़ा सवाल फिर से सामने आने लगा कि आखिर खुले बोरवेल को छोड़ने वाले को प्रशासन  किस नजर से देखेगा ऐसी लापरवाही बरतने वाले लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी या फिर सिर्फ हर बार बात की तरह बातें ही होती रहेंगी . आज चंद लोगों की लापरवाही की वजह से एक मासूम जिंदगी और मौत के बीच पिछले कई घंटों से जिंदगी की जंग लड़ रही है और लापरवाह लोग हर बार की तरह एक बार फिर बच जाएंगे क्या ऐसे लापरवाह लोगों पर कड़ी से कड़ी दंदाताम्क कार्यवाही नहीं होनी चाहिए जिनकी लापरवाही के चलते ऐसी घटनाएं होती रहती है क्या प्रशासन ऐसी घटनाओं को संज्ञान में लेकर कोई कड़ा कानून बनाएगा या सिर्फ बातें ही होती रहेंगी . आज मुंगावली गांव की जनता ही नहीं पूरा देश सृष्टि के लिए दुआ कर रहा है की सृष्टि जल्द से जल्द एक बार फिर सृष्टि माता ( जमीन की गहराइयो ) अपनी मां की गोद में आ जाए . सभी देशवासी सृष्टि के लिए दुआएं मांग रहे हैं एनडीआरएफ की टीम पूरी तन्मयता के साथ सृष्टि को बचाने में लगी हुई है जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ सृष्टि को बचाने की कार्रवाई को अंजाम दे रहा है . सृष्टि को कुछ नहीं होगा ऐसा मेरा दिल कह रहा है ईश्वर उस मासूम बच्ची को मा के आँचल का प्यार फिर देगा सृष्टि सकुशल बाहर आएगी लाखो करोडो की दुवाये व्यर्थ नहीं जायेगी ....

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ