नई दिल्ली / एजेंसी / बिहार में कल दो अमृत भारत रेलवे स्टेशनों का शुभारंभ होगा। भागलपुर जिले में पीरपैंती और गोपालगंज जिले में थावे जंक्शन इस योजना के अंतर्गत राज्य के पहले स्टेशन होंगे। पीरपैंती रेलवे स्टेशन एक महत्वपूर्ण आर्थिक केंद्र बनने की ओर अग्रसर है। भागलपुर के पास स्थित पीरपैंती स्टेशन, अपने कपड़ा उद्योग और प्रसिद्ध “जर्दालू” आमों के लिए प्रसिद्ध है। यह स्टेशन मक्का कार्गो की पर्याप्त मात्रा को संभालता है।
इसके अलावा पीरपैंती स्टेशन प्राचीन विक्रमशिला विश्वविद्यालय के ऐतिहासिक खंडहरों सहित भागलपुर और बांका के कई प्रमुख पर्यटक आकर्षणों के निकट स्थित है। लगभग 19 करोड़ रुपये की लागत से विकसित इस स्टेशन से क्षेत्र में पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। भागलपुर रेलवे क्षेत्र प्रबंधक प्रवीण कुमार आकाशवाणी समाचार से बातचीत में आशा व्यक्त की कि पीरपैंती में बढ़ी हुई सुविधाएं इसे एक महत्वपूर्ण पर्यटन केंद्र के रूप में स्थापित करेंगी।
पूर्वोत्तर रेलवे जोन के अंतर्गत गोपालगंज में थावे जंक्शन अपने प्राचीन थावे शक्तिपीठ के लिए प्रसिद्ध है। इस स्टेशन को लगभग 12 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है। गोपालगंज जिला राज्य का प्रमुख गन्ना केंद्र भी है।