Print this page

अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने हेतु पुलिस चौकी मोहारा की कार्यवाही

  • Ad Content 1

राजनांदगांव / शौर्यपथ / पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग विवेकानंद सिन्हा, पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डोंगरगढ़ जय प्रकाश बढई एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ चंद्रेश सिंह ठाकुर, थाना प्रभारी डोंगरगढ़ अलेक्जेंडर किरो के दिशा-निर्देशन पर जिले में चलाये जा रहे अवैध शराब की मुहिम में उप निरीक्षक दिनेश यादव चौकी प्रभारी मोहारा एवं चौकी स्टाफ द्वारा क्षेत्र के होटल ढायों में शराब बिकने व जुआ खेलने की शिकायत पर विशेष अभियान चलाकर अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु हर संभव प्रयास करते हुए पुलिस चौकी मोहारा के इलाका हाजा सहित कई जगहों पर रेड कार्यवाही कर आबकारी एक्ट के तीन प्रकरण पर कार्यवाही की गई है।
आरोपी मनोज उर्फ नानुक पिता दीनुराम वर्मा उम्र 32 साल साकिन वार्ड नंबर 9 मोहारा के कब्जे से 10 पौवा गोल्डन गोवा व्हीस्की शराब जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमंाक 399/2021 धारा 34 (1) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई। आरोपी कुंभकरण यादव पिता मानसिंग उन 26 साल साकिन केसली ओपी मोहारा के कब्जे से 10 पौवा गोल्डन गोवा व्हीस्की शराब जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 400/2021 धारा 34 (6) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई।
आरोपी हरीश चन्द्राकर पिता स्व. बलु चंद्राकर उम्र 34 साल साकिन खुंटापारा डोंगरगढ़ थाना डोंगरगढ़ के कब्जे से 10 पौवा गोल्डन गोवा व्हीस्की शराब जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 401/2021 धारा 34 (1) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई। अवैध शराब पर कार्यवाही किये जाने से क्षेत्रवासी पुलिस कार्य से खुश है। उपरोक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक सियाराम धुर्वे, आरक्षक परमानंद बोगा, आरक्षक प्रेमलाल साहू की भुमिका सराहनीय रही।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ