Print this page

पीएम ने असंभव से दिखने वाले सर्जिकल एवं एयर स्ट्राइक जैसे फैसले लिए : संतोष पांडेय

  • Ad Content 1

बेमेतरा / शौर्यपथ / गुरुवार को बेमेतरा भाजपा जिला कार्यसमिति की वर्चुल बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रमुख वक्ता राजनांदगांव लोकसभा सांसद संतोष पांडेय ने राष्ट्रीय सुरक्षा के विषय मे अपना उद्बोधन दिया। इस बैठक में जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी, प्रदेश मंत्री संध्या परगनिहा, जिला सन्गठन प्रभारी अजय रॉव, पूर्व मंत्री डीडी बघेल, पर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना, पूर्व विधायक अवधेश चंदेल, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा, जिला महामंत्री विकास धर दीवान व नरेंद्र वर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय तिवारी सहित वरिष्ठ भाजपा नेतागण शामिल रहे।
सांसद पांडेय ने कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश में परिवर्तन की जो बयार बहती दिख रही है उसके पीछे मजबूत नेतृत्व और विकासोन्मुख नीतियां हैं। प्रधानमंत्री मोदी जी की सबसे बड़ी विशेषता उनकी अतुलनीय दृढ़ इच्छाशक्ति है, जिसका सबसे ताजा उदाहरण राज्यसभा में संख्याबल न होने के बावजूद अनुच्छेद-370 और 35-ए को समाप्त करना रहा। इन दोनों अनुच्छेदों के कारण कश्मीर देश की विकास की मुख्यधारा से नहीं जुड़ पाया जिससे वहां आतंकी और अलगाववादी शक्तियां फल-फूल रही थीं।
उन्होंने कहा कि यह भी मोदी जी की दृढ़ इच्छाशक्ति ही है कि वह विषम राजनीतिक परिस्थितियों में भी अनेक कठिन फैसले ले सके। कभी असंभव से दिखने वाले सर्जिकल एवं एयर स्ट्राइक जैसे फैसले लेना मोदी जी को देश का अब तक का सबसे मजबूत इच्छाशक्ति वाला प्रधानमंत्री साबित करता है। देश की सुरक्षा में हमारी सीमाओं और तटवर्ती क्षेत्रों में ढांचागत सुविधाओं की भी बहुत बड़ी भूमिका है। हिमालय की चोटियां हों या हिंद महासागर के द्वीप, आज देश में सड़क और इंटरनेट कनेक्टिविटी का तेज़ गति से अभूतपूर्व विस्तार हो रहा है।
जिलाध्यक्ष जोशी ने सबसे पहले बैठक की प्रस्तावना रखते हुए, जिला संगठन के विषय मे सारगर्भित उद्बोधन दिया। बैठक का संचालन जिला महामंत्री दीवान एवं आभार प्रदर्शन महामंत्री नरेंद्र वर्मा ने किया। बैठक में जिला उपाध्यक्ष फिरतु राम साहू, राजा पांडेय, विजय सुखवानी, पुष्पा साहू, रीना साहू, दयावंत धर बांधे, देवादास चतुर्वेदी, परमेश्वर वर्मा, दीपेश साहू, महेंद्र जायसवाल, सहित पदाधिकारी शामिल हुए।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ