Print this page

शराबी पति की प्रताड़ना से तंग हो पत्नी ने की ह्त्या 24 घंटे के अंदर में हत्या को सुलझाने में पुलिस को मिली सफलता Featured

  • Ad Content 1

राजनांदगांव / शौर्यपथ / पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डोगरगढ़-मानपुर जय प्रकाश बढई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईसीयूएडब्ल्यू श्रीमती सुरेशा चौबे, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अं. चौकी घनश्याम कामड़े के मार्गदर्शन में थाना मोहला के अपराध क्रमांक 77/21 धारा 302 भादंवि के प्रार्थी छगन लाल बढ़ई पिता स्व. भानुप्रताप बढ़ाई उम्र 45 साल साकिन घावडेटोला थाना मोहला जिला राजनांदगांव, रिपोर्ट दर्ज कराया कि 2 अगस्त के 16 बजे मृतक सहदेव भुआर्य पिता मेहत्तर उम्र 52 साल निवासी बांघपारा घावडेटोला गांव के उलटा नाला पर पड़ा हुआ है। सहदेव भुआर्य शव के ऊपर घर का सामान जिसमें सब्जी, टमाटर, कपड़ा तथा अपने दैनिक सामान के साथ पड़ा है। मृतक के बाये सिर में चोट के निशान लगा हुआ है। शव पंचनामा कर संदेही के आधार पर मृतक की पत्नी अमरीका बाई भुआर्य से कड़ाई से पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने समय बताई कि मृतक जिसका पति है, वह हमेशा शराब पीकर घर आकर मारपीट करता था। जिससे आरोपिया काफी परेशान होकर 31 जुलाई 2021 को रात्रि करीबन 9.10 बजे मृतक घर के परछी में खाट पर सोया हुआ था। इसी समय आरोपिया द्वारा अपने पति के बाये तरफ सिर में लकड़ी के पटनी से मृतक के बाये सिर में चार-पांच बार मारी, जिससे मृतक के सिर से खून निकलने लगा। थोड़ी देर बाद मृतक को हिलाई-डुलाई मृतक कुछ हलचल नहीं किया, तब मरा हुआ समझकर अकेले मृतक के दोनों पैरों को रस्सी से बांधकर रात्रि करीबन 11-12 बजे घर से घसिटते हुए निकालकर गांव के उलटा नाला बाघपारा घावड़ेटोला पुल के नीचे फेंक दी। शव के साथ घरेलू सामान को भी वही पर फेंक दी और मृतक शरीर को कंबल से ढ़क दी। आरोपिया के मेमोरण्डम के कथन के आधार पर घटना में प्रयुक्त एक नग लकड़ी का पटनी जिसकी लंबाई लगभग 3 फीट, लकड़ी की पटनी को जप्त किया गया है। मृतक की मृत्यु की गुथी को सुलझाने में तथा आरोपिया अमरीका पति सहदेव भुआर्य उम्र 50 साल निवासी बांघपारा घावडेटोला थाना मोहला जिला राजनांदगांव को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी निरीक्षक शिव प्रसाद चन्द्रा, उनि रविशंकर डहरिया, सउनि जगमोहन कुंजाम, सउनि शंकर बर्वे, प्रधान आरक्षक ऋषभ ठाकुर, प्रधान आरक्षक तमेश्वर ठाकुर, आरक्षक गिरीश कोमा, डामेश्वर ठाकुर, नंद कुमार यादव, महिला आरक्षक रोशनी भुआर्य, सुनीता ठाकुर, महिला सहायक आरक्षक ममता जायसवाल एवं थाना मोहला समस्त स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ