राजनांदगांव/शौर्यपथ/ जिला युवा कांग्रेस राजनांदगाव के नव नियुक्त जिला सचिव महेंद्र सिन्हा घुमका ब्लॉक के ग्राम मकरमपुर के युवा नेता जो निरंतर पार्टी के लिए सक्रिय रूप से कार्य किया इसके परिणाम सवरूप आज युवा संगठन ने इनकी इस महेनत लगन का जिला युवा कांग्रेस सचिव बनें राजनांदगाव संकल्प शिविर में पहुँचे प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष पूर्णचंद्र कोकोपाढ़ी व प्रदेश प्रभारी एकता ठाकुर,जिला अध्यक्ष मनीष निर्मल जी ने महेन्द्र सिन्हा जिला युवा कांग्रेस सचिव का नियुक्ति पत्र प्रदान किया साथ ही साथ, अन्य जिला पदाधिकारीयों को भी नियुक्ति पत्र प्रदान किया l इस कार्यक्रम में राजनांदगाव युवा कांग्रेस प्रभारी, गुलजेब अहमद, विधा.अध्यक्ष सौरभ वैष्णव, जिला सह महासचिव रवि साहू ब्लाक अध्यक्ष गुरभेज सिंह मखीजा नवनीत सिंह एवं युवा कांग्रेसी की उपस्थिति रही l