Print this page

किसानो के साथ साथ लोकतंत्र का गला घोट रही है यूपी सरकार :-- राहुल तिवारी

राजनांदगांव/शौर्यपथ/ जिला कांग्रेस प्रवक्ता राहुल तिवारी ने यूपी में किसानों के साथ की गई बर्बरता की घोर निंदा करते हुए कहा कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की कार ने प्रदर्शन कर रहे किसानों को रौंद दिया, जिससे 4 की मौत हो गई वहीं, इसके बाद भड़की हिंसा में 4 लोग और मारे गए। यह घटना भाजपा सरकार के उच्च पदों पर बैठे नेताओं कि किसानों के प्रति गलत सोच और नफरत को प्रदर्शित करता है। इसके बाद किसानों से मिलने जा रहे कांग्रेस महासचिव एवं यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को किसानों से मिलने जाने पर रोक लगाकर यूपी के सरकार किसानों के आवाज को दबाना चाहती है। विगत कई महीनों से किसान मोदी जी द्वारा थोपे जा रहे तीनों काले कानून के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। किसान कदापि नहीं चाहते तीनों काले कानून लागू हो फिर भी देश के प्रधानमंत्री मोदी जी अपने व्यवसायिक मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए किसानों के ऊपर जबरदस्ती यह काला कानून थोप रहे हैं। किसान आंदोलन में लगभग 600 से अधिक किसानों की जान जा चुकी है और कुछ किसानों को इनके द्वारा जबरदस्ती मारा जा रहा है जिला कांग्रेस प्रवक्ता राहुल तिवारी ने भाजपाइयो पर आरोप लगाते हुए कहा कि इनके हाथ किसानों के खून से रंग चुके हैं।

Rate this item
(0 votes)
Mrinendra choubey

Latest from Mrinendra choubey