Print this page

महापौर ने किया मोहारा फिल्टर प्लांट एवं संजारी गांव में निर्मित सम्पवेल का निरीक्षण

  • Ad Content 1

राजनांदगांव / शौर्यपथ / मोहारा जल संयंत्रगृह में अमृत मिशन योजनांतर्गत निर्मित नये 17 एमएलडी परिशोधन गृह का महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण की कड़ी में उनके द्वारा नवागांव में निर्मित 19.5 लाख लीटर की पानी टंकी एवं संजारी बालोद में निर्मित सम्पवेल का भी निरीक्षण कर कार्य की प्रगति के संबंध में जानकारी ली गयी।
मोहारा जल संयंत्र गृह में निर्मित 17 एमएलडी परिशोधन गृह के निरीक्षण के दौरान महापौर ने कहा कि परिशोधन के शेष कार्य को अतिशीघ्र पूर्ण करें, उनके द्वारा ट्रंासफार्मर लगने एवं टेस्टिंग के संबंध में जानकारी ली गयी। साथ ही नवागांव में निर्मित पानी टंकी के चल रहे टेस्टिंग को अतिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये, और कहा कि पाईप लाईन का भी टेस्टिंग किया जाये ताकि उक्त क्षेत्र के लोगों को शुद्ध पेयजल मिल सके।
निरीक्षण की कडी में महापौर श्रीमती देशमुख द्वारा खरखरा से मोहरा एनीकट तक रॉ वाटर प्राप्त करने हेतु 1321 एमएम एवं 900 एमएम व्यास के पाईप लाईन का कार्य पूर्ण किया जाने का निरीक्षण किया गया एवं संजारी गांव में जहॉ जीरो पॉईट है वहां निर्मित सम्पवेल का निरीक्षण किया गया और एवं हैड रेगुलेटर व क्रास रेगुलेटर निर्माण कार्य में हो रहे विलंब के लिये जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को शीघ्र से शीघ्र पूर्ण कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किये, ताकि शहरवासियों तक शीघ्र से शीघ्र शुद्ध पेयजल पहुॅचाया जा सके। उन्होंने कहा कि जल परिशोधन गृह सहित नवागांव एवं कंचन बाग के पानी टंकी के टेस्टिंग का कार्य अतिशीघ्र पूर्ण किया जाये, ताकि उक्त श्रमिक बाहुल्य क्षेत्रवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने इसका लोकार्पण कराया जा सके, जिससे उक्त वार्डो में टेंकर सप्लाई से निजात मिल सके।
निरीक्षण के दौरान जल विभाग के प्रभारी सदस्य सतीश मसीह, मोहारा वार्ड पार्षद श्रीमती सरिता अवधेश प्रजापति, कार्यपालन अभियंता दीपक जोशी, सहायक अभियंता अतुल चोपडा एवं पीडीएमसी के धृगराज कुमार एवं ठेकेदार के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ