Print this page

प्रशिक्षण प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए दक्ष एवं अमल चौबे पुरस्कृत

  • Ad Content 1

राजनांदगांव।शौर्यपथ । छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ से मान्यता प्राप्त राजनंदगांव जिला शतरंज संघ द्वारा 7 से 17 अक्टूबर तक प्रशिक्षण शिविर एवं प्रशिक्षण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।दस दिन चले इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए रॉयल किड्स कान्वेंट के छात्र दक्ष चौबे एवं अमल चौबे को पुरस्कृत किया गया । दक्ष एवं अमल चौबे शहर के प्रसिद्ध सिविल कांट्रेक्टर शिवा, ब्रह्मानंद, विष्णुनंद चौबे के पोते है।उनके इस उपलब्धि पर शतरंज संघ के अध्यक्ष ललित भंसाली ,सचिव योगेश डाकलिया एवं रॉयल किड्स कान्वेंट के पूर्व छात्र व मुख्य प्रशिक्षक(शतरंज़) रणवीर भट्टी ने उज्ज्वल भविष्य की कामना की। गौरतलब है कि हाल ही में संडे चैलेन्ज चैस कम्पटीशन में अमल चौबे ने प्रथम पुरस्कार जीता है।

Rate this item
(0 votes)
Mrinendra choubey

Latest from Mrinendra choubey