विनोद रायसागर की रिपोर्ट
मुंगेली / शौर्यपथ / आज सुबह मुंगेली के राम गोपाल तिवारी वार्ड में रहने वाला सोनू यादव ने अपने ही मां का टंगिये से गला काट कर हत्या कर दी ।बताया जा रहा है कि पिता धनी राम यादव जो पंप आपरेटर है का बेटा सोनू यादव आदतन नशेड़ी था शराब के अलावा अन्य नशे का भी आदि था,कुछ काम भी नहीं करता था ।
आज सुबह ही अपने आदत के अनुसार अपनी मां सुनीता यादव से पैसा मांगा ,पैसा नहीं मिलने पर गुस्से में आग बबूला हो गया तथा घर में ही रखे टंगिये से अपनी मां के ऊपर ताबड़तोड़ हमला कर दिया गुस्सा इतना ज्यादा था कि आव देखा न ताव अपनी मां का धड़ से सिर काटकर अलग कर दिया ,बीचबचाव में आयी उसकी बहन मधु यादव पर भी टंगिये से हमला कर दिया जिससे उसकी बहन वहीं पर ढेर हो गई बहन को जिला हास्पिटल भेज दिया गया है उसकी भी हालत एकदम नाज़ुक स्थिति में है ।
बताया गया कि सोनू यादव ये सब करने के बाद घर से निकल कर गली में हथियार को लेकर टहल रहा था ।लोगों को जब घटना के बारे में पता चला पुलिस को फोन करके बुलाया गया ,पुलिस आने के कऱीब पंद्रह बीस मिनट के बाद समझाने पर ही हथियार को छोड़ा ,उसके बाद ही सोनू यादव को गिरफ्तार कर थाना ले जाया गया ।