Print this page

दिल्ली और पंजाब के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी भ्रष्टाचार मिटायेंगे - भूपेश तिवारी

  • Ad Content 1

राजनांदगांव ।आम आदमी पार्टी के जिला विधानसभा अध्यक्ष भूपेश तिवारी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व पर आज दिल्ली का सिस्टम बदला है, पंजाब में इंकलाब हुआ है, और छत्तीसगढ़ पर इंकलाब का आगाज हो चुका है, भगत सिंह जी, बाबासाहेब अंबेडकर जी का अब सपना पूरा होगा आज हम सभी संकल्प लेते हैं, नया भारत बनाएंगे भेदभाव खत्म करेंगे सुशासन लाएंगे नफरत मुक्त भारत बनाएंगे हमारे आम आदमी पार्टी द्वारा राजधानी पर विजय यात्रा में लोग निस्वार्थ शामिल हुए एवं प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर विजय जुलूस निकाली जा रही है, पंजाब पर 5 दिन में ही बड़े फैसले लिए गए हैं, भ्रष्टाचार मुक्त पंजाब, शहीद दिवस पर छुट्टी, कर्मचारी पक्के हुए हैं, 5000 रिक्त पद भरे जाएंगे ऐसे ही छत्तीसगढ़ में भी भ्रष्टाचार को मिटायेंगे। साथ ही साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के द्वारा युवाओं को बेरोजगारी का दंश झेलना पड़ रहा है, जबकि कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में बेरोजगारी और बेरोजगारी भत्ता की बात कह कर भूल गया है, आम आदमी पार्टी के द्वारा इन सभी मुद्दों पर कांग्रेस सरकार को घेरेगी और छत्तीसगढ़ के भोले भाले बेरोजगारों और जनता को न्याय दिलाने का काम किया जाएगा। आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष भाई कुशल सिंह राजपूत, आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष बहन चंद्रमणि वर्मा, चौबे जी, गिल जी एवं सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं, भाइयों एवं बहनों द्वारा जिला स्तर पर संगठन को मजबूती मिल रही है।

Rate this item
(0 votes)
Mrinendra choubey

Latest from Mrinendra choubey