Print this page

दुखद : नांदगांव पुलिस में कोरोना से पहली मौत

  • Ad Content 1

राजनांदगांव / शौर्यपथ / राजनांदगांव पुलिस महकमे के एक प्रधान आरक्षक की वैश्विक महामारी कोरोना के चलते उपचार के दौरान रायपुर में मौत हो गई। राजनांदगांव पुलिस विभाग के किसी सिपाही की मौत का यह पहला मामला है। पिछले कुछ दिनों से पैरामिलिट्री फोर्स आईटीबीपी और पुलिस जवानों के कोरोना से संक्रमित होने के मामले बढ़े हैं।
बताया गया है कि पेट्रोलिंग दस्ते के हेड-कांस्टेबल पूरन जगनीत की तबियत खराब होने से परिजनों ने रायपुर स्थित रामकृष्ण केयर अस्पताल में दाखिल किया था। स्वास्थ्य जांच में वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए। हालांकि वह कुछ और रोगों से ग्रस्त थे। माना जा रहा है कि दीगर बीमारियों की वजह से वह कोरोना का मार सह नहीं पाए और उनकी मृत्यु हो गई।
इस संबंध में एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने बताया कि हेड-कांस्टेबल दूसरी बीमारियों से ग्रसित होने के साथ-साथ कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिससे उसकी मृत्यु हुई है। बताया जा रहा है कि 1992 में पुलिस महकमे में बतौर आरक्षक भर्ती हुए मृतक पूरन जगनीत राजनांदगांव से सटे जंगलपुर के रहने वाले हैं। 50 वर्षीय हेड-कांस्टेबल के कोरोना से हुई मौत से महकमे में खलबली मच गई है, उनका 22 जुलाई से अस्वस्थ होने पर उपचार चल रहा था। बीते 29 जुलाई को परिजनों ने उन्हें बेहतर उपचार के लिए रायपुर में भर्ती कराया था।

Rate this item
(1 Vote)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ