Print this page

नगर पालिका बालोद क्षेत्र अंतर्गत नवीन शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के संचालन हेतु इच्छुक संस्थाओं से आवेदन आमंत्रित

  • Ad Content 1

बालोद / शौर्यपथ / जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा उचित मूल्य की दुकानों के युक्तियुक्तकरण के संबंध में दिए गए निर्देशानुसार नगर पालिका बालोद क्षेत्र के अंतर्गत संचालित 04 शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के युक्तियुक्तकरण के संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद बालोद से प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि प्राप्त प्रस्ताव अनुसार नगर पालिका परिषद बालोद क्षेत्र में वर्तमान में संचालित 04 शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के अतिरिक्त 06 नवीन शासकीय उचित मूल्य की दुकानें संचालित किया जाना है, जिसमें प्रस्तावित नवीन उचित मूल्य की दुकान-01 में वार्ड क्रमंाक 03 एवं 04 तथा 567 राशनकार्ड शामिल है। इसी प्रकार दुकान-02 में वार्ड क्रमंाक 08 एवं 09 तथा 526 राशनकार्ड, दुकान-03 में वार्ड क्रमंाक 10 एवं 12 तथा 568 राशनकार्ड, दुकान-04 में वार्ड क्रमंाक 13 एवं 14 तथा 642 राशनकार्ड, दुकान-05 में वार्ड क्रमंाक 18 एवं 19 तथा 590 राशनकार्ड और दुकान-06 में वार्ड क्रमंाक 16 तथा 412 राशनकार्ड शामिल है। जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि इच्छुक एजेंसियों से उपरोक्त दुकानों के संचालन हेतु आवेदन शर्तों के अधीन कार्यालय जिला खाद्य अधिकारी, कलेक्टोरेट (खाद्य शाखा) बालोद में दस दिनों के भीतर कार्यालयीन समय में मंगाए गए है। उक्त संबंध में विस्तृत जानकारी कार्यालय जिला खाद्य अधिकारी से प्राप्त की जा सकती है।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ