Print this page

मोहर्रम पर नगर में निकला ताजिया का जुलूस, इमाम हुसैन की शहादत को किया याद

  • Ad Content 1

नवागढ़ / शौर्यपथ / नगर में मोहर्रम की 10वीं तारीख को ताजियादारों ने पैगंबर हजरत इमाम हुसैन की याद में मंगलवार को ताजिया का जुलूस निकाला। नगर में कदीमी रास्तों से होता हुआ ताजिया जुलूस देर रात कर्बला पहुंचे। यह जुलूस नगर के इमामबाड़े से हटरी पारा, बस स्टैंड, दर्री पारा के रास्ते करबला पहुँचा। घरों में गूंजती या हुसैन की सदाओं के बीच महिलाओं ने पूरी रात मातम कर कर्बला के शहीदों का गम मनाया।
  बता दें कि इस्लाम में मुहर्रम से ही नए साल की शुरुआत होती है। मुस्लिम समाज के लोगों ने कोरोना गाइडलाइंस का पूरी तरह पालन करते हुए त्यौहार मनाया। पेश इमाम अब्बास खान ने बताया कि इमाम हुसैन कर्बला के मैदान में मानवता और इस्लाम की हिफाजत के लिए शहीद हो गए। इमाम हुसैन से सारी दुनियां मोहब्बत करती है।
अखाड़े के सदस्यों ने जिक्र ए शोहदाये कर्बला किए
   ताजिया जिस मोहल्ले से निकला वहां देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। शहर के मुख्य मार्गों से ताजिया निकाला गया। या अली, या हुसैन के बुलंद नारे लगाते हुए ताजिया जुलूस में सैकड़ो मुस्लिम समाज के लोग उमड़ पड़े। कार्यक्रम का आयोजन  मुश्लिम जमात नवागढ़ की ओर से किया गया।
  जुलूस में हनीफ खान,नवाब खान,रशिद खान,नायब सदर इस्माइल खान,जलील खान,कयूम खान,वसीम खान,रउफ खान,जिब्राइल खान,जमील खान,यूनुस खान, लतीफ खान,रहीश बेग, सदर हीरू खान,मजीद अली,डागा खान, हमीद मिर्जा, बल्लू खान, ज़ियाउल खान,जुबेर खान,रिज़वान खान,मोहसिन खान,वाहिद खान, शेखावत खान,कादर खान, जुगनू खान,जुनैद खान सहित मुस्लिम बन्धु उपस्थित रहे।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ