Print this page

पहल : गुरुकुल के बच्चे तिरंगा इकट्ठा करेंगे

  • Ad Content 1

नवागढ़ / शौर्यपथ /  गुरुकुल विद्यालय स्कूल पारा नवागढ़ की छात्र एवं शिक्षक शनिवार को नवागढ़ में हमर तिरंगा अभियान के तहत घूम घूम कर तिरंगे का संग्रहण करेंगे। सभी बच्चे एवं शिक्षक देशभक्ति गीत के साथ नवागढ़ में प्रत्येक गली में प्रत्येक घर में घूम घूम कर 15 अगस्त को घरों में पर लगाए गए तिरंगे को इकट्ठा करने का संकल्प लिया है। 13 अगस्त से 15 अगस्त तक घर-घर तिरंगा का अभियान चला था जिसने में नवागढ़ के सैकड़ों देश प्रेमियों ने अपने घर एवं प्रतिष्ठान पर तिरंगा फहराया था। अभी भी वह तिरंगा उनके घर या प्रतिष्ठान पर लगा हुआ है, सबसे अनुरोध कर उस तिरंगे को ससम्मान निकाला जाएगा और अगर वह निकाल कर अपने पास रखे होंगे और उसे विद्यालय परिवार को सौपना चाहे तो इसके लिए भी उनसे अनुरोध किया जाएगा ।विद्यालय के संचालक राजेश दीवान ने कहा कि नवागढ़ के समस्त देश प्रेमी बंधुओं से अपील है कि कृपया 3 सितंबर को हमारे विद्यालय के छात्र या शिक्षक को वह तिरंगा ससम्मान प्रदान कर दें जिसे विद्यालय द्वारा ससम्मान पूर्वक रखा जाएगा।इस अभियान में शामिल होने या राष्ट्र ध्वज प्रदान करने के लिए मोबाईल नंबर 9424213115 पर संपर्क कर सकते हैं।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ