नवागढ़ / शौर्यपथ / भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री विकास धर दीवान ने शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज के ब्रम्हलीन होने को सनातन धर्म संस्कृति की अपूरणीय क्षति बताते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।
महामंत्री दीवान ने कहा कि स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज सनातन धर्म संस्कृति के वरिष्ठ ध्वज वाहक थे। उनका शुभाशीष हम सभी छत्तीसगढ़ वासियों को मिलता रहा है। उन्होंने हमेशा सनातन धर्म संस्कृति की रक्षा के साथ ही विकास एवं लोक कल्याण के कार्यों के लिए प्रेरित किया।दीवान ने कहा कि शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के देवलोक गमन से सनातन संस्कृति को गहरा आघात लगा है। स्वरूपानंद सरस्वती जी बाल्यावस्था से ही सनातन संस्कृति की चेतना का संचार करते रहे। वे विलक्षण आध्यात्मिक प्रेरणापुंज थे। उनके अवसान से हम सभी सनातनी शोकाकुल हैं।