Print this page

अवैधध रूप से सट्टा लिखने वाले व अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाला अरोपीयो को किया गया गिरफ्तार,चौकी चिखली पुलिस की कार्यवाही

  • Ad Content 1

राजनांदगांव,/शौर्यपथ / पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा एवं नगर पुलिस अधीक्षक गौरव राय के दिषा निर्देष में चौकी चिखली प्रभारी उप निरीक्षक भोलासिंह राजपुत के नेतृत्व में मुखबीरो से सूचना प्राप्त कर चौकी प्रभारी चिखली के नेतृत्व में चौकी चिखली स्टाफ द्वारा अलग अलग टीम बनाकर दो अलग -अलग जगहो पर रेड कार्यवाही किया गया अवैध रूप से सट्टा लिखने वाला एवं अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाला आरोपी को पकड़ा गया l मिलन चौक के पास स्टेशन पारा 16 खोली के पास अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाला आरोपी जरनैल सिंह राजपूत पिता स्व0 महेन्दर सिंह राजपूत उम्र 59 साल साकिन स्टेशनपारा वार्ड नं. 12 गोविंदा किराना दुकान के पिछे ओपी चिखली राजनांदगांव के कब्जे से गोवा स्पेषल व्हीस्की शराब कीमती कीमती 2400 रूपये को जप्त कर अपराध क्रमांक 0/2022 धारा 34(1) आब0एक्ट की कार्यवाही किया गया एवं मोतीपुर बड़ा तालाब पार के पास से आरोपी नितिन धमगाये पिता मानिकचंद उम्र 35 साल साकिन मोतीपुर वार्ड नं. 03 फुलवारी चौक चंदन नगर चौकी चिखली राजनांदगांव के कब्जे से एक नग सट्टा पट्टी एक नग डाट पेन नगदी रकम 530 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 0/2022 धारा 4(क) सट्टा एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही मे लिया गया उपरोक्त कार्यवाही मे चौकी चिखली प्रभारी उप निरीक्षक भोला सिंह राजपूत, सउनि हिम्मत सिंह यादव, प्र0आर0 727 सुनील वर्मा, आर0 1439 गिरजाषंकर देवांगन, आर0 939 कमल साहू, 1224 राजकुमार बंजारा, आर.1735 किशोर मार्बल का कार्य महत्वपूर्ण एवं सराहनीय रहा ।

Rate this item
(0 votes)
Mrinendra choubey

Latest from Mrinendra choubey